ETV Bharat / state

रामनवमी पर राज्यपाल व सीएम ने दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री बोले- 500 साल बाद मंदिर में विराजे रामलला - ramnavami in rajasthan - RAMNAVAMI IN RAJASTHAN

Ram Navami 2024, रामनवमी के पावन अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

rajasthan-governor-kalraj-mishra-and-chief-minister-bhajanlal-sharma-extended-best-wishes-on-ram-navami
रामनवमी पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, सीएम बोले—500 साल में पहली बार रामलला मंदिर में विराजमान हैं
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 1:44 PM IST

1

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि इस बार रामलला अपने दिव्य और भव्य राम मंदिर में विराजे हैं, यह सबसे खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह 500 सौ साल में पहली बार है, जब रामनवमी के मौके पर रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.

पहली बार रामलला मंदिर में विराजमान: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे रामलला जो पिछले पांच सौ साल से टेंट में थे. इस बार उनका दिव्या और भव्य मंदिर बना है और यह पहली रामनवमी है, तब रामलाल उसमें विराजमान है. सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को रामनवमी की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं. इस मौके पर ईश्वर से कामना है कि सभी के जीवन में सुख समृद्धि रहे और प्रदेश और देश में अपना पन भाईचारा बना रहे.हमारा विकसित राष्ट्र बने ऐसी सभी को शुभकामनाएं.

पढ़ें: दौसा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम, नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित

राज्यपाल ने भी दी शुभकामनाएं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम घट घट में व्याप्त है. उनका पूरा जीवन ही आदर्श का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अवतार के रूप में भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें विपरीत परिस्थितियों में भी नैतिकता, सदाचार, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.राज्यपाल ने इस अवसर पर भगवान श्री राम से सभी के लिए सुख, समृद्धि और संपन्नता की कामना की है.

1

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि इस बार रामलला अपने दिव्य और भव्य राम मंदिर में विराजे हैं, यह सबसे खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह 500 सौ साल में पहली बार है, जब रामनवमी के मौके पर रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.

पहली बार रामलला मंदिर में विराजमान: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे रामलला जो पिछले पांच सौ साल से टेंट में थे. इस बार उनका दिव्या और भव्य मंदिर बना है और यह पहली रामनवमी है, तब रामलाल उसमें विराजमान है. सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को रामनवमी की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं. इस मौके पर ईश्वर से कामना है कि सभी के जीवन में सुख समृद्धि रहे और प्रदेश और देश में अपना पन भाईचारा बना रहे.हमारा विकसित राष्ट्र बने ऐसी सभी को शुभकामनाएं.

पढ़ें: दौसा में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम, नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित

राज्यपाल ने भी दी शुभकामनाएं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम घट घट में व्याप्त है. उनका पूरा जीवन ही आदर्श का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अवतार के रूप में भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें विपरीत परिस्थितियों में भी नैतिकता, सदाचार, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.राज्यपाल ने इस अवसर पर भगवान श्री राम से सभी के लिए सुख, समृद्धि और संपन्नता की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.