नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमार अपने ननिहाल नाहन पहुंची. उन्होंने सतीवाला में आयोजित बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन भाग लिया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की. हालांकि दीया कुमार अक्सर अपने ननिहाल आती-जाती रहती हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वह नाहन पहुंची थी. चुनाव प्रचार के लिए वह तीसरी मर्तबा यहां आई हैं. इससे पहले वह दो मर्तबा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए भी चुनाव प्रचार करने आई थी.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिरमौर से गहरा नाता: बता दें कि दीया कुमार सिरमौर रियासत के अंतिम शासक रहे महाराजा राजेंद्र प्रसाद की नातिन है. जबकि उनकी माता पद्मनी देवी यहां की बेटी हैं. सतीवाला पहुंचने से पहले वह सीधे नाहन स्थित शाही महल में पहुंची थी. उन्होंने यहां करीब पौने घंटे का वक्त गुजारा. जयपुर के राजघराने की इकलौती संतान दीया कुमारी के छोटे बेटे महाराज लक्ष्य राज प्रकाश को सिरमौर रियासत के राजघराने का मुखिया होने का भी गौरव प्राप्त है. ऐसे में जयपुर और सिरमौर के बीच गहरा नाता है.
दीया कुमारी ने महिला मतदाताओं पर रखा फोकस: शाही महल के बाद सतीवाला में दीया कुमारी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला मतदाताओं पर अधिक से अधिक फोकस रखा. उन्होंने कहा देश का एक-एक नागरिक सौभाग्यशाली है कि हमें नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने हर वर्ग का विशेष ख्याल रखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को यह सोचना है कि वह सुरेश कश्यप है और आप सभी नरेंद्र मोदी है. घर-घर जाकर अपनी बात को रखा हैं. फिर चाहे वो घर किसी का भी हो. इस दौरान दीया कुमार ने नाहन की नातिन होने के नाते यह भी कहा कि नाहन और राजस्थान दोनों उनके घर है. इसलिए जब भी यहां से लोग जयपुर पधारे, तो उनसे जरूर मिलकर जाएं, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.
'प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को बहुत कुछ दिया': उन्होंने कहा कि ये चुनाव हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित देश देने का भी चुनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को बहुत कुछ दिया है. चाहे उज्ज्वला योजना की बात करें, चाहे बात घर-घर जल पहुंचाने की करें, या बात करें आवास योजना की. यही नहीं महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रधानमंत्री ने सबसे बड़ा वरदान महिला शक्ति को दिया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन जब संसद में यह बिल आया, तो उस समय भी विपक्ष नहीं चाहता था कि हमारी माताओं और बहनों को ये अधिकार मिले. विपक्ष ने बहुत कोशिश की कि यह बिल पास नहीं हो, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति की वजह से आज हम सभी बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है.
'हर घर का वोट पीएम मोदी और भाजपा को जाएगा': दीया कुमारी ने महिलाओं से अपील की कि हम सभी बहनों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है कि केंद्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, क्योंकि यदि एक बार महिलाओं ने अपना मन बना लिया कि हर घर का वोट पीएम मोदी और भाजपा को जाएगा, तो वो वोट कहीं इधर उधर नहीं हो सकता. इसलिए सभी ये संकल्प लेकर जाएं कि हम सब मिलकर घर-घर तो जाएगे ही, लेकिन ये काम भी जरूर करेंगी कि एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएं.
ये भी पढ़ें: "विधानसभा चुनाव में हिमाचल में गलती हो गई, अब कांग्रेसी वोट मांगने आएं तो घुसने मत दो"