ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज, पीएम मोदी समेत राजनीतिक दिग्गजों ने दी बधाई - BHAJANLAL SHARMA BIRTHDAY

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं.

CM भजनलाल का जन्मदिन
CM भजनलाल का जन्मदिन (फोटो ईटीवी भारत डीग)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Dec 15, 2024, 11:37 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज एक साल पूरा हुआ है. इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. ऐसे में राजनीतिक दिग्गजों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, भाजपा के कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ नेता एवं राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. जमीनी स्तर पर कार्य करने का उनका लंबा अनुभव राज्य के चहुंमुखी विकास में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है ईश्वर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में वीरभूमि राजस्थान विकास और विश्वास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'

इसे भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह, जानिए एक साल की उपलब्धियों का सफर

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सरकार का एक साल पूरा होने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के साथ जनसेवा का प्रतीक बना है. प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण, उत्थान और चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और प्रभु श्रीराम से राज्य के विकास, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना करता हूं.

वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.

सीएम आज इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रविवार को जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और रजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला-2024 का अवलोकन करेंगे. इसके बाद दोपहर में सवाई मानसिंह स्टेडियम से विभिन्न गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद अंत्योदय सेवा शिविर में भी शिरकत करेंगे.

सीएम भजनलाल ने की पूजा-अर्चना (वीडियो ईटीवी भारत डीग)

CM ने की पूजा-अर्चना: वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9.30 बजे पूछरी का लौठा पहुंचे. पहुंचने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मुकुट मुखारविंद पर पूजा अर्चना की. भजनलाल श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री जवाहर सिंह बेठम, विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह , कामां विधायक नोक्षम चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे.

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज एक साल पूरा हुआ है. इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. ऐसे में राजनीतिक दिग्गजों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, भाजपा के कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ नेता एवं राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. जमीनी स्तर पर कार्य करने का उनका लंबा अनुभव राज्य के चहुंमुखी विकास में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है ईश्वर से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में वीरभूमि राजस्थान विकास और विश्वास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'

इसे भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह, जानिए एक साल की उपलब्धियों का सफर

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सरकार का एक साल पूरा होने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के साथ जनसेवा का प्रतीक बना है. प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण, उत्थान और चहुंमुखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और प्रभु श्रीराम से राज्य के विकास, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना करता हूं.

वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.

सीएम आज इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रविवार को जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और रजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला-2024 का अवलोकन करेंगे. इसके बाद दोपहर में सवाई मानसिंह स्टेडियम से विभिन्न गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद अंत्योदय सेवा शिविर में भी शिरकत करेंगे.

सीएम भजनलाल ने की पूजा-अर्चना (वीडियो ईटीवी भारत डीग)

CM ने की पूजा-अर्चना: वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9.30 बजे पूछरी का लौठा पहुंचे. पहुंचने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मुकुट मुखारविंद पर पूजा अर्चना की. भजनलाल श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री जवाहर सिंह बेठम, विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह , कामां विधायक नोक्षम चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 15, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.