ETV Bharat / state

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर को दी कई सौगात, जानिए युवाओं की राय - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

Budget Announcements for Udaipur, राजस्थान बजट 2024 में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर के लिए कई घोषणाएं की हैं. जानिए इसको लेकर युवाओं की क्या राय है...

राजस्थान बजट 2024
राजस्थान बजट 2024 (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 3:54 PM IST

बजट को लेकर उदयपुर के युवाओं की राय (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई सौगात दी है. झीलों की नगरी उदयपुर को भी इस बजट से कई सौगात मिली है. बजट के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदयपुर के रहने वाले युवाओं ने खुलकर अपनी राय रखी. बजट को लेकर उदयपुर निवासी मोहित सनाढ्य ने कहा कि भजनलाल सरकार ने सबसे बड़ी सौगात श्याम भक्तों को दी है. 100 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर बनाने की घोषणा से सभी श्याम भक्त खुश हैं.

बजट को लेकर क्या बोले उदयपुर के युवा : मोहित ने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त भगवान श्याम बाबा के दीदार के लिए पहुंचते हैं. कॉरिडोर बनने से भक्तों के लिए सहूलियत होगी. श्याम बाबा के भक्तों को दर्शन में और आसानी होगी. उदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि झीलों की नगरी पर्यटन से जुड़ी हुई है. मौजूदा सरकार ने अपने बजट में कई तरह की घोषणा की है, जिससे आने वाले समय में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढे़ं : 25 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, परंपरागत और अन्य स्रोतों से बिजली उत्पादन पर रहेगा जोर

उदयपुर को क्या कुछ मिला : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर को सौगात देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उदयपुर जिले में एक वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय खोलने के साथ बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन की घोषणा की गई. उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को निःशुल्क जमीन देने की घोषणा की गई. इसके अलावा वल्लभनगर विधानसभा में भी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा.

बजट को लेकर उदयपुर के युवाओं की राय (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई सौगात दी है. झीलों की नगरी उदयपुर को भी इस बजट से कई सौगात मिली है. बजट के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदयपुर के रहने वाले युवाओं ने खुलकर अपनी राय रखी. बजट को लेकर उदयपुर निवासी मोहित सनाढ्य ने कहा कि भजनलाल सरकार ने सबसे बड़ी सौगात श्याम भक्तों को दी है. 100 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर बनाने की घोषणा से सभी श्याम भक्त खुश हैं.

बजट को लेकर क्या बोले उदयपुर के युवा : मोहित ने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त भगवान श्याम बाबा के दीदार के लिए पहुंचते हैं. कॉरिडोर बनने से भक्तों के लिए सहूलियत होगी. श्याम बाबा के भक्तों को दर्शन में और आसानी होगी. उदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि झीलों की नगरी पर्यटन से जुड़ी हुई है. मौजूदा सरकार ने अपने बजट में कई तरह की घोषणा की है, जिससे आने वाले समय में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढे़ं : 25 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, परंपरागत और अन्य स्रोतों से बिजली उत्पादन पर रहेगा जोर

उदयपुर को क्या कुछ मिला : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर को सौगात देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उदयपुर जिले में एक वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय खोलने के साथ बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन की घोषणा की गई. उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को निःशुल्क जमीन देने की घोषणा की गई. इसके अलावा वल्लभनगर विधानसभा में भी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.