जयपुर. राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने लेखानुदान (अंतरिम बजट) पेश किया. सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान का बजट पेश कर दिया गया है. भजनलाल सरकार के 5 साल के विज़न में राजस्थान को लेकर रोड मैप की पहली तस्वीर गुरुवार को विधानसभा में नजर आई, जब वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणाओं का अंबार लगा दिया. इस दौरान प्रयास रहा कि सभी वर्गों को साधा जाए.
बता दें कि 2003 के बाद से मुख्यमंत्री ही राज्य का बजट पेश किया करते थे. अब 22 साल बाद राजस्थान में किसी वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. सरकार ने अपने पहले बजट में युवाओं, महिलाओं से लेकर राज्य के डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए कई बड़े और अहम ऐलान किए. राज्य सरकार ने इस बजट में 70 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है. इसके अलावा गाय पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल कार्ड दिया जाएगा जिसमें एक लाख का ब्याज रहित लोन मिलेगा.
वित्त मंत्री दीया कुमारी के बजट की बड़ी बातें:
- RPSC और RSSB वार्षिक भर्ती कैलेंडर करेगा जारी, परीक्षा के वार्षिक कैलेंडर जारी होंगे, प्रदेश के युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की गई है.
- मंडी टैक्स समाप्त करने से चीनी और गुड़ की कीमत कम होगी, भूमि कर समाप्त करने की भी घोषणा की गई
- किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनेंगे, पहले फेज में 5 लाख गोपालकों को कर्ज भी दिया जाएगा.
- सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा, बुजुर्गों का रोडवेज किराए में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी, अब तक ये छूट 30 फीसदी थी.
- लाडो प्रोत्साहन योजना में गरीब परिवार में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड मिलेगा. प्रसव राशि भी एक हजार रुपए बढ़ाकर 6 हजार की गई.
- 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है.
- कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट मिलेगी. आशा सहयोगी व अन्य को मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. आदर्श आंगनबाड़ी के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- जयपुर में मेट्रो का विस्तार होगा, अंबाबाड़ी से टोंक रोड होकर सीतापुर तक की DPR तैयार की जाएगी, जयपुर, जोधपुर और कोटा में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.
- प्रदेश में नई सड़कों के लिए 1500 करोड़ रुपए स्वीकृत, जयपुर के पास हाइटेक सिटी विकसित करने की घोषणा की गई है, साथ ही एक्सीलेंस सेंटर जयपुर के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप सर्किट बनाया जाएगा
- 20 मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट दिया गया है.