ETV Bharat / state

रीट 2024 : एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, बोर्ड ने अभ्यर्थियों से की यह अपील - REET 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 के अभ्यर्थियों से पूरी तरह जांच परख कर ही फार्म भरने की सलाह दी है.

REET 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर ही ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें.

रीट को लेकर मंगलवार शाम तक 5957 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लेवल प्रथम के 1 हजार 722 और लेवल द्वितीय के 4 हजार 235 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 125 अभ्यर्थी ऎसे है, जिन्होंने दोनों लेवल में परीक्षा के लिए आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है.

पढ़ें: रीट परीक्षा 2025 के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रकिया, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है. कोई भी अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा.

बोर्ड की अभ्यार्थियों से अपील: बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर और जांच कर ही ऑनलाइन आवेदन करें. एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप है. अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा. उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

दो पारियों में होगी रीट : बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी. प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी. बोर्ड यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.

अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर ही ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें.

रीट को लेकर मंगलवार शाम तक 5957 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लेवल प्रथम के 1 हजार 722 और लेवल द्वितीय के 4 हजार 235 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 125 अभ्यर्थी ऎसे है, जिन्होंने दोनों लेवल में परीक्षा के लिए आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है.

पढ़ें: रीट परीक्षा 2025 के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रकिया, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है. कोई भी अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा.

बोर्ड की अभ्यार्थियों से अपील: बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर और जांच कर ही ऑनलाइन आवेदन करें. एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप है. अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा. उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

दो पारियों में होगी रीट : बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी. प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी. बोर्ड यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.