जयपुर. तबादलों के बाद भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ना 15 RAS अफसरों को भारी पड़ गया. भजनलाल सरकार ऐसे लापरवाह अफसरों पर एक्शन लेने की तैयारी में है. यही वजह है कि तबादले के बाद भी नवीन पद पर कार्यभार नहीं संभालने वाले 11 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि 4 RAS को मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं. जिन्होंने बीमारी को कारण बता कर नए पद पर ज्वाइन नहीं की है.
इनको मिला कारण बताओ नोटिस : कार्मिक विभाग ने RAS सुरेंद्र सिंह यादव, RAS हनुमान सिंह राठौड़ , RAS सुमन सोनम, RAS प्रभ जोत गिल , RAS हेमराज गुर्जर, RAS राकेश कुमार द्वितीय, RAS जगदीश सिंह RAS बृजेश गुप्ता, RAS भावना सिंह, RAS पुनीत कुमार गैलरा, RAS श्रीकांत व्यास को नोटिस जारी किया है. विभाग की ओर से जारी नोटिस में अंतिम चेतावनी देते हुए 24 घंटे में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेशों की पालना नहीं होने पर अफसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें : CM भजनलाल बोले- कभी दो सदस्य होने पर हमारा मजाक उड़ाया, आज क्षेत्रीय दलों से भी पिछड़ी कांग्रेस
ये होंगे मेडिकल बोर्ड के सामने पेश : पिछले दिनों तबादला होने पर भी नए पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले आरएएस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इनमें से कुछ अफसरों ने नोटिस के जवाब में बीमारी को कारण बताया था. अब सरकार इन अफसरों के कारणों की सत्यता की जांच करेगी. इसको लेकर 4 RAS अधिकारियों को मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं. जिसमें RAS शिवचरण मीणा, RAS राकेश कुमार गुप्ता, RAS राकेश कुमार मीणा, RAS गौरीशंकर मीणा का नाम है.