ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा पेपर लीक का मुद्दा, डोटासरा के सवाल पर सत्ता पक्ष ने कहा- 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता, सदन में बरपा हंगामा

Ruckus in Rajasthan Vidhansabha, 16वीं विधानसभा में मंगलवार को पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर हंगामा बरपा. RLP विधायक हनुमान बेनीवाल के सवाल पर सरकार ने साफ कर दिया कि SIT की रिपोर्ट और अनुशंसा पर CBI की जांच देंगे. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.

Rajasthan Assembly Session
Rajasthan Assembly Session
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 1:04 PM IST

जयपुर. जैसा कि उम्मीद थी कि 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन पेपर लीक के मुद्दे को लेकर हंगामा होगा. ठीक वैसा ही हुआ. RPL विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर से पूछे गए सवाल पर जब सरकार के मंत्री ने जवाब देना शुरू किया तो सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग उठाई तो सरकार ने साफ कर दिया कि SIT की रिपोर्ट और अनुशंसा पर CBI की जांच तय होगी. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. प्रतिपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया.

CBI जांच की उठी मांग : दरअसल, पेपर लीक के मामले को लेकर आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने सदन में सवाल उठाया. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं, उनसे राजस्थान शर्मसार हुआ है. आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. क्या सरकार इन भर्ती परीक्षाओं की मांग सीबीआई से करवाने के मंशा रखती है ? सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया.

  • आज विधानसभा के प्रश्नकाल में पेपर लीक से जुड़े अहम मामलो को लेकर मेरा पहला सवाल सूचीबद्ध था,दुर्भाग्य इस बात का है की सत्ता में आसीन भाजपा ने पेपर लीक जैसे महत्पूर्ण मामलो की जांच सीबीआई से करवाने के स्थान पर SIT गठन करके लीपापोती कर दी और मेरे द्वारा जब पेपर लीक के मामलो की… pic.twitter.com/SRs67d8VAn

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 महीने पहले ही SIT का गठन कर दिया है, जो पेपर लिखकर मामलों की जांच कर रही है. 2014 से अब तक 33 मामले दर्ज हुए और 32 मामलों में कोर्ट में चालान पेश किए गए. एक अभी पेंडिंग चल रहा है. SIT की जांच रिपोर्ट आने के बाद और इसकी अनुशंसा के आधार पर सरकार तय करेगी कि कौन कौन सी परीक्षा की जांच कैसे करानी है. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. बेनीवाल सहित विपक्ष ने सवाब से असंतुष्ट होकर हंगामा किया.

पढ़ें : राजस्थान विधानसभा : सदन में कौन किस पर रहेगा हावी, पक्ष और विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

सदन में गूंजे नाथी का बाड़ा, चोर और भ्रष्टाचारी जैसे शब्द : विधानसभा में पेपर लीक के मामले को लेकर जोरदार हंगामा और शोरगुल हुआ. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अगले सवाल के लिए पुकारा इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा कहा कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में कितने-कितने मामले थे ? एक मामला कौन सा है जिसका अभी तक चालान पेश नहीं किया गया ? इस पर प्रतिपक्ष के सदस्य खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे. इस बीच सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. डोटासरा ने कहा कि जवाब में 33 प्रकरण बताएं, सब जरा ये बताएं कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कितने और बीजेपी सरकार के कितने. एक कौन सा प्रकरण है, जिसका चालान पेश नहीं किया गया. इसके जवाब में गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 2021 में 5, 2022 में 10, 2023 में 5 मामले दर्ज हुए हैं.

इसके बाद गजेंद्र सिंह ने कहा कि सीकर में कलाम कोचिंग सेंटर है. इतना कहते ही सदन में विपक्ष के सदस्य जोर-जोर से उठकर बोलने लगे. कहा ये जवाब है क्या ? जवाब दीजिए. इसके बीच सत्तापक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा बरपा. इस बीच सदन में चोर और भ्रष्टाचारी जैसे शब्द भी गूंजे.

जयपुर. जैसा कि उम्मीद थी कि 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन पेपर लीक के मुद्दे को लेकर हंगामा होगा. ठीक वैसा ही हुआ. RPL विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर से पूछे गए सवाल पर जब सरकार के मंत्री ने जवाब देना शुरू किया तो सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग उठाई तो सरकार ने साफ कर दिया कि SIT की रिपोर्ट और अनुशंसा पर CBI की जांच तय होगी. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. प्रतिपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया.

CBI जांच की उठी मांग : दरअसल, पेपर लीक के मामले को लेकर आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने सदन में सवाल उठाया. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं, उनसे राजस्थान शर्मसार हुआ है. आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. क्या सरकार इन भर्ती परीक्षाओं की मांग सीबीआई से करवाने के मंशा रखती है ? सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया.

  • आज विधानसभा के प्रश्नकाल में पेपर लीक से जुड़े अहम मामलो को लेकर मेरा पहला सवाल सूचीबद्ध था,दुर्भाग्य इस बात का है की सत्ता में आसीन भाजपा ने पेपर लीक जैसे महत्पूर्ण मामलो की जांच सीबीआई से करवाने के स्थान पर SIT गठन करके लीपापोती कर दी और मेरे द्वारा जब पेपर लीक के मामलो की… pic.twitter.com/SRs67d8VAn

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 महीने पहले ही SIT का गठन कर दिया है, जो पेपर लिखकर मामलों की जांच कर रही है. 2014 से अब तक 33 मामले दर्ज हुए और 32 मामलों में कोर्ट में चालान पेश किए गए. एक अभी पेंडिंग चल रहा है. SIT की जांच रिपोर्ट आने के बाद और इसकी अनुशंसा के आधार पर सरकार तय करेगी कि कौन कौन सी परीक्षा की जांच कैसे करानी है. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. बेनीवाल सहित विपक्ष ने सवाब से असंतुष्ट होकर हंगामा किया.

पढ़ें : राजस्थान विधानसभा : सदन में कौन किस पर रहेगा हावी, पक्ष और विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

सदन में गूंजे नाथी का बाड़ा, चोर और भ्रष्टाचारी जैसे शब्द : विधानसभा में पेपर लीक के मामले को लेकर जोरदार हंगामा और शोरगुल हुआ. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अगले सवाल के लिए पुकारा इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा कहा कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में कितने-कितने मामले थे ? एक मामला कौन सा है जिसका अभी तक चालान पेश नहीं किया गया ? इस पर प्रतिपक्ष के सदस्य खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे. इस बीच सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. डोटासरा ने कहा कि जवाब में 33 प्रकरण बताएं, सब जरा ये बताएं कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कितने और बीजेपी सरकार के कितने. एक कौन सा प्रकरण है, जिसका चालान पेश नहीं किया गया. इसके जवाब में गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 2021 में 5, 2022 में 10, 2023 में 5 मामले दर्ज हुए हैं.

इसके बाद गजेंद्र सिंह ने कहा कि सीकर में कलाम कोचिंग सेंटर है. इतना कहते ही सदन में विपक्ष के सदस्य जोर-जोर से उठकर बोलने लगे. कहा ये जवाब है क्या ? जवाब दीजिए. इसके बीच सत्तापक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा बरपा. इस बीच सदन में चोर और भ्रष्टाचारी जैसे शब्द भी गूंजे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.