ETV Bharat / state

विधानसभा में उठा ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भ्रष्टाचार का मुद्दा, मंत्री राठौड़ ने कहा- एक-एक खर्च की होगी जांच - ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भ्रष्टाचार

16 वीं विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा. सदन में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसी विभाग के बजट से चार गुना ज्यादा खर्च सिर्फ एक आयोजन पर किया गया है, इसकी वित्त विभाग से जांच कराएंगे.

Rajasthan Vidhansabha
Rajasthan Vidhansabha
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:35 PM IST

राजस्थान विधानसभा

जयपुर. विधानसभा में ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा. आरोप कांग्रेस विधायक और क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और उनके पति पर लगा तो, सवाल के जवाब में भजनलाल सरकार के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साफ कर दिया कि कांग्रेस सरकार ने किसी विभाग के बजट से चार गुना ज्यादा खर्च सिर्फ एक आयोजन में किया है. इस पूरे खेल के खर्च की ऑडिट होगी, वित्त विभाग के जरिए जांच कराई जाएगी.

खर्च की होगी जांच : बसपा विधायक मनोज कुमार ने प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में खर्च हुई राशि को लेकर सवाल उठाए, जिसका जवाब देते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में 31 करोड़ की राशि खर्च हुई. राजीव गांधी और शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में 155 करोड़ रुपए खर्च हुए. ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आधार पर राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य प्रतिभाओं के चयन में आउट ऑफ टर्म नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही ग्रामीण खेलों में हुए खर्च की कोई जांच नहीं हुई है.

पढ़ें. राजस्थान विधानसभा : सदन में उठा जेल से मुख्यमंत्री को धमकी देने का मुद्दा, मंत्री ने कहा- जल्द बनाएंगे नई जेल

राठौड़ ने कहा कि विधायक की मांग को देखते हुए ग्रामीण खेलों में हुए खर्च की जांच कराई जाएगी. दूसरे सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि अब तक ग्रामीण खेल के आयोजन की कोई जांच नहीं हुई है, इस पर विधायक ने कहा कि सदन को अधिकारियों ने गलत जवाब देकर गुमराह किया है. "मेरी पंचायत समिति राजगढ़ में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खर्चे की जांच हुई, जिसमें घोटाला पाया गया और तीन अधिकारियों को चार्जशीट दी गई."

निक्कर-टीशर्ट खरीद की होगी जांच : सदन में विधायक मनोज कुमार ने कहा कि "हम जानना चाहते हैं कि एक अरब 26 करोड़ की शर्ट और निक्कर खरीदी गई, प्रति टी-शर्ट और निक्कर की कीमत बताई जाए ? कितनी संख्या में बांटे गए ? कितनी संख्या का रजिस्ट्रेशन हुआ." इसका जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम इस पूरे खर्च की जांच करेंगे, कुछ छिपाने की बात नहीं है जो विषय उठा है वो चिंता का भी है चिंतन का भी. जिस मंत्रालय का जो बजट होता है उसका 4 गुना बजट किसी एक कार्यक्रम में खर्च हुआ है, जिसमें कोई स्टेडियम का निर्माण नहीं हुआ, फिर भी करीब 126 करोड़ रुपए टी-शर्ट खरीदने में खर्च हुए. कहां-कहां से किस कंपनी से खरीदा गया, टेंडर प्रक्रिया क्या रही, उन सब की जांच कराई जाएगी.

खेल घोटाले में दंपती : विधायक मनोज कुमार ने इसके बाद कहा कि खेल घोटाले में एक दंपती की भूमिका रही है. मुख्य खेल अधिकार के चयन में भी तथ्य छिपाए गए. चयन प्रक्रिया के दौरान शपथ पत्र मांगा गया था कि आपके खिलाफ कोई मामला तो नहीं है, उसमे इस बात को छिपाया गया कि रेलवे में नौकरी करते वक्त 16 सीसी और 17 सीसी की जांच है. इसपर मंत्री राठौड़ ने कहा कि जो भी सदन में विधायक की ओर से सवाल उठाए गए हैं उनकी जांच होगी.

राजस्थान विधानसभा

जयपुर. विधानसभा में ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा. आरोप कांग्रेस विधायक और क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और उनके पति पर लगा तो, सवाल के जवाब में भजनलाल सरकार के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साफ कर दिया कि कांग्रेस सरकार ने किसी विभाग के बजट से चार गुना ज्यादा खर्च सिर्फ एक आयोजन में किया है. इस पूरे खेल के खर्च की ऑडिट होगी, वित्त विभाग के जरिए जांच कराई जाएगी.

खर्च की होगी जांच : बसपा विधायक मनोज कुमार ने प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में खर्च हुई राशि को लेकर सवाल उठाए, जिसका जवाब देते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में 31 करोड़ की राशि खर्च हुई. राजीव गांधी और शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में 155 करोड़ रुपए खर्च हुए. ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आधार पर राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य प्रतिभाओं के चयन में आउट ऑफ टर्म नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही ग्रामीण खेलों में हुए खर्च की कोई जांच नहीं हुई है.

पढ़ें. राजस्थान विधानसभा : सदन में उठा जेल से मुख्यमंत्री को धमकी देने का मुद्दा, मंत्री ने कहा- जल्द बनाएंगे नई जेल

राठौड़ ने कहा कि विधायक की मांग को देखते हुए ग्रामीण खेलों में हुए खर्च की जांच कराई जाएगी. दूसरे सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि अब तक ग्रामीण खेल के आयोजन की कोई जांच नहीं हुई है, इस पर विधायक ने कहा कि सदन को अधिकारियों ने गलत जवाब देकर गुमराह किया है. "मेरी पंचायत समिति राजगढ़ में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खर्चे की जांच हुई, जिसमें घोटाला पाया गया और तीन अधिकारियों को चार्जशीट दी गई."

निक्कर-टीशर्ट खरीद की होगी जांच : सदन में विधायक मनोज कुमार ने कहा कि "हम जानना चाहते हैं कि एक अरब 26 करोड़ की शर्ट और निक्कर खरीदी गई, प्रति टी-शर्ट और निक्कर की कीमत बताई जाए ? कितनी संख्या में बांटे गए ? कितनी संख्या का रजिस्ट्रेशन हुआ." इसका जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम इस पूरे खर्च की जांच करेंगे, कुछ छिपाने की बात नहीं है जो विषय उठा है वो चिंता का भी है चिंतन का भी. जिस मंत्रालय का जो बजट होता है उसका 4 गुना बजट किसी एक कार्यक्रम में खर्च हुआ है, जिसमें कोई स्टेडियम का निर्माण नहीं हुआ, फिर भी करीब 126 करोड़ रुपए टी-शर्ट खरीदने में खर्च हुए. कहां-कहां से किस कंपनी से खरीदा गया, टेंडर प्रक्रिया क्या रही, उन सब की जांच कराई जाएगी.

खेल घोटाले में दंपती : विधायक मनोज कुमार ने इसके बाद कहा कि खेल घोटाले में एक दंपती की भूमिका रही है. मुख्य खेल अधिकार के चयन में भी तथ्य छिपाए गए. चयन प्रक्रिया के दौरान शपथ पत्र मांगा गया था कि आपके खिलाफ कोई मामला तो नहीं है, उसमे इस बात को छिपाया गया कि रेलवे में नौकरी करते वक्त 16 सीसी और 17 सीसी की जांच है. इसपर मंत्री राठौड़ ने कहा कि जो भी सदन में विधायक की ओर से सवाल उठाए गए हैं उनकी जांच होगी.

Last Updated : Jan 30, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.