जयपुर : विधानसभा में आज पहली बार विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर यह नई व्यवस्था सदन में शुरू की गई है, जिसमें विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों नवाचारों के बारे में सदन में चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाले कार्रवाई में 24 तारांकित प्रश्नों के सवाल जवाब होंगे, अतारांकित प्रश्न आज सदन में नहीं लगाए गए हैं. इसके साथ ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में किसान निधि में अवैध रूप से वसूली गई राशि, सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर विधायक मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल शनिवार और रविवार अवकाश के बाद विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष-विपक्ष के 44 तारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगें, जिसमें उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, वन, सहकारिता, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. सदन में आज अतारांकित प्रश्न नहीं लगाए गए हैं. शून्यकाल में सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा, जिसमें विधायक मनीष यादव गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा मामला उठाएंगे. यादव इस योजना में अपात्र, बोगस आवेदनों का अवैध सत्यापन कर अवैध रूप से उठाई गई राशि के संबंध में पुलिस थाना शाहपुरा में दर्ज FIR पर ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : शून्यकाल में धर्म के नाम पर 'मनोरंजन स्थल' और राईका बाग रेलवे स्टेशन का उठा मुद्दा - Rajasthan Vidhansabha Session
वहीं विधायक छगन सिंह राजपुरोहित बाकली सिंचाई परियोजना के नवीनीकरण कार्य में ठेकेदारों की ओर से फर्जी दस्तावेज से की गई अनियमितताओं के विरुद्ध जल संसाधन मंत्री की ओर से कार्यवाही नहीं होने के संबंध में ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं विधायक बाल मुकुंदाचार्य जयपुर शहर की विभिन्न सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में यूडीएच मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. इसके बाद सदन के पटल पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड राज. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉ. लि .का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधायकों के अनुभव- नवाचारों पर भी सदन में चर्चा होगी. इस दौरान विधायकों के अपने विस क्षेत्र में किए गए नवाचारों पर सदन में चर्चा होगी.