पटना: शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की ओर से 28 और 29 मार्च को होने वाली बैठक में राजभवन ने कुलपतियों को भाग लेने की अनुमति दे दी है. राज भवन की ओर से शिक्षा विभाग के उन्मुखीकरण सब बैठक में निर्देश देते हुए सभी कुलपतियों को विस्तृत चर्चा करने का निर्देश दिया है. इसी बैठक में शामिल नहीं होने के कराण कुलपतियों का वेतन रोक दिया गया था.
केके पाठक की बैठक में नहीं हुए थे शामिलः इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से जितनी बार भी कुलपतियों की बैठक बुलाई गई किसी भी बैठक में कुलपति बैठक में शामिल नहीं हुए. राजभवन की ओर से कुलपतियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. क्योंकि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से जो भी बैठक बुलाई गई थी, वह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर बुलाई गई थी. उन्हीं की अध्यक्षता में बैठक होने वाली थी. लेकिन पहली बार शिक्षा मंत्री बैठक करने जा रहे हैं.
राजभवन ने बैठक में भाग लेने की दी अनुमतिः पटना के होटल मौर्य में यह बैठक होने वाली है. लेकिन बिहार में चुनाव आचार संहिता लगा हुआ है. अब देखना है कि 28 मार्च को शिक्षा मंत्री बैठक में शामिल होते हैं या नहीं. फिलहाल राज भवन ने सभी कुलपतियों को जाने की अनुमति जरूर दे दी है. बता दें कि शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने के कारण कुलपतियों का वेतन रोक दिया गया था. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच तनातनी भी हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने बिहार के विवि के VC का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण, कानूनी कार्रवाई की भी धमकी
इसे भी पढ़ेंः Education Department के नए आदेश पत्र से राजभवन और सरकार के बीच फिर टकराव, क्षेत्राधिकार को लेकर लेटर वॉर शुरू