रायपुर : बुधवार 24 जुलाई को कांग्रेस विधानसभा घेराव करने वाली है. कांग्रेस के प्रदर्शन में शमिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों से कांग्रेसी कार्यक्रता आने वाले हैं. इसे ध्यान में रखकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के पार्किंग के लिए पंडरी पुराना बस स्टैण्ड को निर्धारित किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने वाहनों को पंडरी बस स्टैंड में पार्क कर सकेंगे. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई रूटों और सड़कों को बंद किया गया है. ट्रैफिक अलर्ट के मुताबिक कई रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है और कई रूटों पर ट्रैफिक को बंद किया गया है
पंडरी मार्ग रहेगा बंद: पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन सुबह 10.00 बजे से पूर्णतः बंद रहेगा. इस रूट पर बलौदाबाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से शहर में आ सकेंगे. इसके लिए उन्हें बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा- नेशनल हाईवे-तेलीबांधा थाना-शहर रायपुर की ओर से आवागमन करना पड़ेगा. आमासिवनी और सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआईपी टर्निंग और अशोका रतन के सामने से आ सकेंगे. मोवा और दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज- अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल ऑर्किड रोड से आना जाना कर सकेंगे. पंडरी व देवेन्द्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेन्द्र नगर - मंडी चौक- कापा रेलवे क्रॉसिंग से आना जाना कर सकेंगे
ये रूट रहेगा डायवर्ट: डायवर्ट रहने वाले रूट के बारे में जानिए
- पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहा पंडरी कपड़ा मार्केट से मंडीगेट की ओर बंद रहेगा
- अवंति बाई चौक अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी की ओर पूरी तरह बंद रहेगा
- मंडी गेट चौक मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर पूर्णतः बंद रहेगा।
- डीपीएस स्कूल, ज्ञानगंगा तिराहा, ग्राम बरौदा एवं विधानसभा ब्रिज के नीचे से डायवर्सन कर विधानसभा चौक की ओर आवागमन बंद रहेगा
रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग के लिए जारी रूट प्लान :
- बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ता भनपुरी तिराहा से फाफाडीह चौक होकर मरहीमाता चौक से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
- दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वाले कार्यकर्ता टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर कलेक्टोरेट चौक से मल्टीलेवल पार्किंग के किनारे ऑक्सिजोन रोड होकर खालसा स्कूल से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
- जगदलपुर-धमतरी-गरियाबंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ता बोरियाकला के पास से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर पण्डरी एक्सप्रेस वे के नीचे से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग पहुंचेंगे और वहां अपना वाहन पार्क करेंगे.
- महासमुंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव, आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पण्डरी केनाल तिराहा पहुंचेंगे. जिसके बाद पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
- बलौदाबाजार की ओर से आने वाले कार्यकर्ता सेमरिया डीपीएस स्कूल के सामने नहर मार्ग से नरदहा आयेंगे. जिसके बाद बाराडेरा होकर पिरदा चौक रिंग रोड नम्बर-3 और राजू ढ़ाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर तेलीबांधा थाना पहुंचेंगे. फिर के सामने से होते हुए मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पण्डरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे.