ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मतदान कब, मतगणना और नामांकन दाखिला कब, पढ़िए पूरी डिटेल्स - RAIPUR SOUTH ASSEMBLY BY ELECTION

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को है. यहां सिक्योरिटी फोर्स की पांच कंपनियों को तैनात किया जाएगा.

Raipur South Assembly by election
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 4:24 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव 13 नवंबर को होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां भी तैनात की जाएगी. अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर होगी. नाम वापसी 30 अक्टूबर को रहेगी. मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर 2024 होगी.

चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएगी. मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव का दंगल (ETV Bharat)

चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी: इसके साथ ही 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य किए गए हैं. चुनाव की घोषणा होते ही रायपुर दक्षिण विधानसभा में आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में 253 मतदान केंद्र होंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 7 हजार 936 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 33 हजार 713 और महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 37 हजार 171 है. यानी कि इस सीट पर महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है. थर्ड जेंडर के कुल मतदाताओं की संख्या 52 है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिए: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में सेवा मतदाताओं की संख्या 59 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1188 हैं. 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5014 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1711 है. 100 साल की आयु पूरे करने वाले मतदाताओं की संख्या 56 है. 85 आयु वर्ग के मतदाता अगर घर पर मतदान करना चाहते हैं, यानी कि डाक मत पत्र से तो 18 अक्टूबर से 5 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं या फिर मतदान केंद्र में मतदान कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए दिव्यांग रथ भी निशुल्क रहेगा. रायपुर दक्षिण विधानसभा में 253 मतदान केंद्र हैं, जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय भी इतनी ही संख्या थी.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव कार्यक्रम

  • अधिसूचना प्रकाशन: 18 अक्टूबर
  • नामांकन दाखिल: 25 अक्टूबर से शुरुआत
  • मतदान की तारीख: 13 नवंबर
  • मतगणना की तारीख: 23 नवंबर
  • कुल मतदान केंद्र: 253
  • कुल मतदाताओं की संख्या: 2 लाख 7 हजार 936
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या: 1 लाख 33 हजार 713
  • महिला मतदाताओं की संख्या: 1 लाख 37 हजार 171
  • थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या: 52

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र में मतदाता सहायता केंद्र भी बनाया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदाता दल की ओर से संचालित होंगे. इसी तरह 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. 1 दिव्यांग मतदान केंद्र संचालित होगा. 5 मतदान केंद्र युवाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा. मतदान केंद्रो में बुजुर्ग लोगों के लिए और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता मित्र भी सहयोग करने के लिए रखे जाएंगे.

ये दस्तावेज होंगे मान्य: मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पासबुक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही श्रम मंत्रालय की ओर से स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रार के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार पब्लिक लिमिटेड कंपनी के एंप्लॉई को जारी किया गया फोटोग्राफ युक्त सर्विस आइडेंटी कार्ड मान्य होगा. विधायक और सांसदों को जारी किया गया ऑफिसियल आइडेंटी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कार्ड मान्य रहेगा.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का है अभेद्य किला, कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद, जानिए इस सीट का सफरनामा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, आज चुनाव आयोग कर सकता है तारीख का ऐलान

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव 13 नवंबर को होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां भी तैनात की जाएगी. अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर को होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर होगी. नाम वापसी 30 अक्टूबर को रहेगी. मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर 2024 होगी.

चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएगी. मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव का दंगल (ETV Bharat)

चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी: इसके साथ ही 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य किए गए हैं. चुनाव की घोषणा होते ही रायपुर दक्षिण विधानसभा में आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है. रायपुर दक्षिण विधानसभा में 253 मतदान केंद्र होंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 7 हजार 936 है, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 33 हजार 713 और महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 37 हजार 171 है. यानी कि इस सीट पर महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है. थर्ड जेंडर के कुल मतदाताओं की संख्या 52 है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिए: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में सेवा मतदाताओं की संख्या 59 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1188 हैं. 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5014 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1711 है. 100 साल की आयु पूरे करने वाले मतदाताओं की संख्या 56 है. 85 आयु वर्ग के मतदाता अगर घर पर मतदान करना चाहते हैं, यानी कि डाक मत पत्र से तो 18 अक्टूबर से 5 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं या फिर मतदान केंद्र में मतदान कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए दिव्यांग रथ भी निशुल्क रहेगा. रायपुर दक्षिण विधानसभा में 253 मतदान केंद्र हैं, जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय भी इतनी ही संख्या थी.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव कार्यक्रम

  • अधिसूचना प्रकाशन: 18 अक्टूबर
  • नामांकन दाखिल: 25 अक्टूबर से शुरुआत
  • मतदान की तारीख: 13 नवंबर
  • मतगणना की तारीख: 23 नवंबर
  • कुल मतदान केंद्र: 253
  • कुल मतदाताओं की संख्या: 2 लाख 7 हजार 936
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या: 1 लाख 33 हजार 713
  • महिला मतदाताओं की संख्या: 1 लाख 37 हजार 171
  • थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या: 52

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र में मतदाता सहायता केंद्र भी बनाया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदाता दल की ओर से संचालित होंगे. इसी तरह 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. 1 दिव्यांग मतदान केंद्र संचालित होगा. 5 मतदान केंद्र युवाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा. मतदान केंद्रो में बुजुर्ग लोगों के लिए और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता मित्र भी सहयोग करने के लिए रखे जाएंगे.

ये दस्तावेज होंगे मान्य: मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पासबुक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही श्रम मंत्रालय की ओर से स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रार के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार पब्लिक लिमिटेड कंपनी के एंप्लॉई को जारी किया गया फोटोग्राफ युक्त सर्विस आइडेंटी कार्ड मान्य होगा. विधायक और सांसदों को जारी किया गया ऑफिसियल आइडेंटी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कार्ड मान्य रहेगा.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का है अभेद्य किला, कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद, जानिए इस सीट का सफरनामा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, आज चुनाव आयोग कर सकता है तारीख का ऐलान
Last Updated : Oct 16, 2024, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.