रायपुर: पिछली बार की तरह इस बार भी रायपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को कराया जा रहा है. मतदान सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक होगा. इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव संघ सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे 16 पदों के लिए 57 प्रत्याशी मैदान में है. कुल मतदाताओं की संख्या 2368 है.
हल होंगी अधिवक्ताओं की समस्याएं: ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नई कार्यकारिणी जो बनकर आएगी, वह वकीलों के हित में सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी. अधिवक्ताओं से संबंधित समस्या जैसे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, एडवोकेट कॉलोनी बनाने, कोर्ट परिसर में साफ सफाई, महिला टॉयलेट या पार्किंग की समस्या के मुद्दों को दूर करने को लेकर संघ द्वारा आवाज बुलंद किया जाएगा.
मतदाताओं में दिखा उत्साह: इस बार के मतदान को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला. विभिन्न पदों के लिए चुनाव में उतरे तमाम प्रत्याशी पूरे जोर शोर से मैदान में उतरकर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही अधिवक्ताओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने की बात कह रहे हैं. तमाम प्रत्याशी पूरे जोर शोर से मैदान में उतरकर अपनी जीत का दावा करने लगे हैं.
हर 2 साल के बाद होता है चुनाव: रायपुर जिला अधिवक्ता संघ का इलेक्शन सन 1989 से होता आ रहा है. हर 2 साल के बाद फिर से चुनाव की प्रक्रिया कोर्ट परिसर में की जाती है. इस बार भी अधिवक्ताओं से संबंधित समस्या या फिर कोर्ट परिसर से संबंधित समस्याओं को लेकर सुलझाने का दावा प्रत्याशी कर रहे हैं. विभिन्न पदों के लिए चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से अपने वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.