ETV Bharat / state

जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी - Rain Alert

छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम अभी समाप्त नहीं हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, जून से लेकर सितंबर तक का महीना दक्षिण पश्चिम मानसून का होता है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rain Alert in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 6:14 AM IST

रायपुर : सावन महीने की समाप्ति के साथ ही बारिश की रफ्तार भी कम हो गई है. तीन दिन पहले तक राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. मंगलवार की देर शाम को राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश भी हुई है. बावजूद इसके सुबह से तेज धूप निकलने की वजह से भारी गर्मी और उमस महसूस होने लगी है. हालांकि, मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट : मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनादगांव में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 20.9 डिग्री दर्ज किया गया. अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना बनी हुई है."

"22 अगस्त तक प्रदेश के दूसरे संभागों में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बलरामपुर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

  • मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के 6 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जानिए प्रदेश का मानसून मीटर कहां पहुंचा ? - Chhattisgarh imd Forecast
बारिश में बढ़ रही आंखों की यह बीमारी, बचाव के लिए अपनाएं 9 आसान टिप्स - Monsoon Eye Care Tips
बारिश के मौसम में घातक है मलेरिया, जानिए इस बीमारी से खुद को कैसे बचाएं ? - Malaria Disease

रायपुर : सावन महीने की समाप्ति के साथ ही बारिश की रफ्तार भी कम हो गई है. तीन दिन पहले तक राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. मंगलवार की देर शाम को राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश भी हुई है. बावजूद इसके सुबह से तेज धूप निकलने की वजह से भारी गर्मी और उमस महसूस होने लगी है. हालांकि, मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट : मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनादगांव में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 20.9 डिग्री दर्ज किया गया. अगले 5 दिनों तक सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना बनी हुई है."

"22 अगस्त तक प्रदेश के दूसरे संभागों में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बलरामपुर जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

  • मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के 6 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जानिए प्रदेश का मानसून मीटर कहां पहुंचा ? - Chhattisgarh imd Forecast
बारिश में बढ़ रही आंखों की यह बीमारी, बचाव के लिए अपनाएं 9 आसान टिप्स - Monsoon Eye Care Tips
बारिश के मौसम में घातक है मलेरिया, जानिए इस बीमारी से खुद को कैसे बचाएं ? - Malaria Disease
Last Updated : Aug 25, 2024, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.