नर्मदापुरम. जिले के इटारसी और आसपास के क्षेत्र में सोमवार रात 11:30 तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर आधा इंच से बड़े ओले गिरे. कई जगहों पर ओलों का आकार बड़ी बेर के आकार से भी ज्यादा था. तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि (hailstorm) से शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर ओलों की चादर सी बिछ गई. वही कई ओपन मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान ओलावृष्टि होने से अफरातफरी मच गई और लोग बचकर यहां वहां छिपते नजर आए.
इन इलाकों में हुई ज्यादा ओलावृष्टि
शहर के सोनासांवरी, मालवीयगंज और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चने और बेर के आकार के ओलों की ज्यादा बारिश देखी गई. इस अलावा नर्मदापुरम के कई इलाकों में अचानक हुई ओलावृष्टि से किसान चिंतित हो उठे. अचानक हुई ओलावृष्टि से गेहूं, चना और सब्जी की फसलों को नुकसान होने आंशका व्यक्त की जा रही है. सोमवार रात 11.30 पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। ओलों की बारिश इतनी तेज थी कि जमीन पर बर्फ की चादर सी बिछ गई.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
सूचना मिली की सोनासांवरी नाका और आसपास के क्षेत्रों में करीब 30 मिनट तक इस ओले बरसते रहे. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने कई जिलों में फिर से बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग (Mp weather department) के मुताबिक सोमवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) के साथ-साथ गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. वहीं जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.