नैनीतालः मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार को नैनीताल में कुछ देर की बारिश ने ही जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. शहर के तल्लीताल क्षेत्र में बारिश का पानी और मलबा जय भवन स्थित घरों में घुस गया. घर में पानी घुसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बरसात के दौरान कड़ी मशक्कत कर घरों में घुसे पानी और मलबे को बाहर निकाल. घर में पानी घुसने से घरों में रखा सारा सामान बारिश के पानी और उसके साथ आए मालबे में खराब हो गया. घरों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों में अब लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है.
क्षेत्रीय निवासी राकेश बिष्ट ने बताया बीते दिनों लोग निर्माण विभाग ने रैमजे रोड क्षेत्र में सड़क और नालों के सुधारीकरण का काम किया था. लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते नालों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया. साथ ही मुख्य नाले का मुहाने को छोटा कर दिया. जिसके चलते आज बारिश का पानी स्थानीय लोगों के घर में घुसा है.
यही हाल जय भवन में रहने वाली नितिशा का भी है. नितिशा ने बताया कि अचानक बारिश होने से छत और दीवारों से पानी अचानक उनके घर में घुस गया. जिससे उनके घर का सारा सामान, बिस्तर, कपड़े खाने-पीने का सामान खराब हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही की. जिस समय ठेकेदार सड़क बना रहा था, उसमें विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया. जिसके चलते आज उनके क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. वहीं नगर पालिका के द्वारा भी समय-समय पर नालियों की सफाई नहीं कराई जाती है. जिसके चलते नालियां चौक होने से पानी घर और दुकानों में घुस गया. जिससे लोगों को हजारों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में बंद रहेंग स्कूल, आदेश जारी