पटना: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर कुछ जगहों पर नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोग उमस से परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पश्चिमी बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जाहिर की गई है. वहीं कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून जमकर बरस रहा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
इन जिलों में जारी हुआ तेज बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसमें गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, सिवान शामिल है. वहीं बिहार के दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पश्चिम इलाकों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर खुले में नहीं जाने की चेतावनी दी है. बता दें कि पटना, लखीसराय, अरवल, अररिया, भोजपुर, गया, रोहतास, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा, किशनगंज, सहरसा और जहानाबाद में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2024
कई जिलों में बढ़ें तापमान: मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं बीच में मॉनसून के कमजोर पड़ने से सोमवार को कई जिलों के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी वजह से पटना सहित कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. बीते दिन पटना के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान अरवल में 36.6 डिग्री सेल्सियस पाया गया, दूसरी ओर सबसे कम तापमान किशनगंज में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2024
ये भी पढ़ें-