लखनऊ: रेल प्रशासन गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी.
चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 11:45 बजे, गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी यात्रा में 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ ग्रीष्मकालीन स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 3:10 बजे, चंडीगढ़ दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी.
गोरखपुर-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल
वहीं, ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग दोपहर 1:35 बजे, दूसरे दिन महबूबनगर रात्रि 7:30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 22 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से शाम छह बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग तड़के 3:10 बजे और सुबह नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
बंद रहेगी खैराबाद रेलवे क्रासिंग
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से सीतापुर-खैराबाद रेलखंड के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 71 पर रेलवे ट्रैक की ओवर हॉलिंग और मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस कारण से 19 अप्रैल की रात 11 बजे से 20 अप्रैल को शाम पांच बजे तक क्रासिंग बंद की जाएगी. इस दौरान वाहन सवार या पैदल यात्री खैराबाद चुंगी से लहरपुर को जाने वाला मुख्य सड़क बंद रहने के चलते वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.