ETV Bharat / state

गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा गोरखपुर-मुंबई वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन - special train during summer - SPECIAL TRAIN DURING SUMMER

गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे गोरखपुर-मुंबई वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

railways-will-run-gorakhpur-mumbai-via-lucknow-special-train-during-summer-holidays
railways-will-run-gorakhpur-mumbai-via-lucknow-special-train-during-summer-holidays
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 9:43 PM IST

लखनऊ: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक मई से रेलवे प्रशासन मुंबई के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह सभी ट्रेनें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव करते हुए आगे के लिए रवाना होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 01109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए दो मई को और वापसी में 01110 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए चार मई को ट्रेन संचालित होगी.

ट्रेन नंबर-01427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक मई को विशेष ट्रेन रवाना होगी जो वापसी में 01428 गोरखपुर से तीन मई को रवाना होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाएगी. ट्रेन संख्या 01015 दादर से एक और चार मई को रात 11:30 बजे चलकर लखनऊ तड़के 4:30 बजे होते हुए गोरखपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 01016 गोरखपुर से तीन और छह मई को दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 7:55 बजे लखनऊ होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12:25 बजे दादर पहुंचेगी.

बंद रहेगी बीकेटी के पहाड़पुर, भैसामऊ, कुंहरावां क्रासिंग: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से 28 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बक्शी का तालाब-इंटौजा रेलखंड के बीच क्रॉसिंगों की मरम्मत का काम होगा. इस वजह से पहाड़पुर, भैसामऊ, कुम्हरावां मार्ग बाधित रहेंगे, जबकि अन्य मार्ग से लोग आवागमन कर सकेंगे. लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि रेलपथ की संरक्षा और सुरक्षा से संबंधित काम होंगे. इस दौरान लोगों को असुविधा के लिए खेद जताया है.

ये भी पढ़ें- गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत

लखनऊ: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक मई से रेलवे प्रशासन मुंबई के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह सभी ट्रेनें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव करते हुए आगे के लिए रवाना होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 01109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए दो मई को और वापसी में 01110 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए चार मई को ट्रेन संचालित होगी.

ट्रेन नंबर-01427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक मई को विशेष ट्रेन रवाना होगी जो वापसी में 01428 गोरखपुर से तीन मई को रवाना होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाएगी. ट्रेन संख्या 01015 दादर से एक और चार मई को रात 11:30 बजे चलकर लखनऊ तड़के 4:30 बजे होते हुए गोरखपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 01016 गोरखपुर से तीन और छह मई को दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 7:55 बजे लखनऊ होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12:25 बजे दादर पहुंचेगी.

बंद रहेगी बीकेटी के पहाड़पुर, भैसामऊ, कुंहरावां क्रासिंग: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से 28 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बक्शी का तालाब-इंटौजा रेलखंड के बीच क्रॉसिंगों की मरम्मत का काम होगा. इस वजह से पहाड़पुर, भैसामऊ, कुम्हरावां मार्ग बाधित रहेंगे, जबकि अन्य मार्ग से लोग आवागमन कर सकेंगे. लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि रेलपथ की संरक्षा और सुरक्षा से संबंधित काम होंगे. इस दौरान लोगों को असुविधा के लिए खेद जताया है.

ये भी पढ़ें- गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.