जमुई: किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या चार पर झाझा पटना स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक रेल कर्मी की मौत हो गई. जिसे रेल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक रेल कर्मी की पहचान झाझा रेल पीडब्ल्यूडी में कार्यरत रेलकर्मी 54 वर्षीय कृष्ण देव मंडल के रूप में की गई है.
झाझा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर रेल कर्मी की मौत: बताया जाता है कि कृष्ण देव मंडल झाझा रेल में ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी थे और वह बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अपने इलाज के लिए सोमवार की सुबह झाझा पटना स्पेशल ट्रेन से इलाज के लिए रेल अस्पताल दानापुर जा रहे थे, लेकिन ट्रेन खुलते ही प्लेटफार्म संख्या चार स्थित पोल संख्या 3662325 के पास गिर गए.
इलाज कराने जा रहा था दानापुर रेल अस्पताल: तभी वहां मौजूद जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश सिंह की नजर उक्त घायल रेल कर्मी पड़ी. जिसके बाद घटना की जानकारी रेल थाने की पुलिस को दी गई. वहीं सूचना के बाद जब रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मृतक रेल कर्मी के दो पुत्र हैं.
ट्रेन की चपेट में आने से मौत: बड़े पुत्र का नाम दिनेश मंडल जो कि पेशे से शिक्षक हैं, जबकि दूसरे पुत्र का नाम करण मंडल जो व्यवसायी हैं. वहीं घटना के बाद झाझा रेलवे स्टेशन पर देखने वालों की भीड़ लग गई. इधर घटना की जानकारी देते हुए झाझा रेल थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि 'ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी कृष्ण देव मंडल की मौत हुई है.'
पढ़ें-
कैमूर में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, पत्नी के साथ मुंबई से भागलपुर जा रहा था
पटना में होटल मैनेजर की ट्रेन से गिरकर मौत, दानापुर जीआरपी ने बरामद किया शव
नवादा में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, नहीं हो सकी शव की पहचान