ETV Bharat / state

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में हो रहा इजाफा, एयरपोर्ट की तर्ज पर बिल्डिंग हो रही तैयार - KODERMA RAILWAY STATION

कोडरमा में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बन रहा है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

KODERMA RAILWAY STATION
कोडरमा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 4:01 PM IST

कोडरमा: गुजरता हुआ साल 2024 कोडरमा में रेलवे की आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाएगा. यहां न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस स्टेशन भवन बनकर करीब-करीब तैयार हो गया है, बल्कि इस गुजरते साल में कोडरमा समेत आसपास के लोगों को चार-चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कई वीआईपी ट्रेनों की सौगात भी मिली है.

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा में रेलवे के क्षेत्र में यह कायाकल्प किया जा रहा है. रेलवे के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से कोडरमा के लोग खासे उत्साहित हैं और इसके लिए पीएम मोदी समेत सांसद अन्नपूर्णा देवी का आभार जता रहे हैं.

कोडरमा में एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा रेलवे स्टेशन (Etv Bharat)

धनबाद रेल मंडल का कोडरमा स्टेशन राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है, साथ ही विभिन्न प्रदेशों में आवागमन की दृष्टिकोण से यह काफी अहम है. धनबाद रेल मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व देने के मामले में भी कोडरमा दूसरे पायदान पर है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा का नया स्टेशन भवन जो करीब करीब तैयार हो चुका है, उसमें यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी. यहां पार्किंग से लेकर सुसज्जित कैफेटेरिया भी बनेगा. लोग स्टेशन आकर यहां पर प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार भी कर सकेंगे. अब उनको खड़े होकर ट्रेनों की प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगी. ऐसी तमाम सुविधाएं कोडरमा में बहाल करने की तैयारी चल रही है.

गुजरते साल में जहां कोडरमा में रेलवे के क्षेत्र में आधारभूत संरचना में बदलाव हुआ है और लगातार यात्री सुविधाओं में इजाफा हो रहा है, वहीं नए साल में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के जरिए लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं कोडरमा स्टेशन पर ही मिलने जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डल झील की तर्ज पर कोडरमा के तिलैया डैम में शिकारा बोटिंग की होगी शुरुआत - DAL LAKE IN KODERMA

कोडरमा को वंदे भारत एक्सप्रेस और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेल सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार

WATCH: पीएम कोडरमा रेलवे स्टेशन को देंगे दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रेल प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी

कोडरमा: गुजरता हुआ साल 2024 कोडरमा में रेलवे की आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व विकास के लिए जाना जाएगा. यहां न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस स्टेशन भवन बनकर करीब-करीब तैयार हो गया है, बल्कि इस गुजरते साल में कोडरमा समेत आसपास के लोगों को चार-चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कई वीआईपी ट्रेनों की सौगात भी मिली है.

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा में रेलवे के क्षेत्र में यह कायाकल्प किया जा रहा है. रेलवे के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से कोडरमा के लोग खासे उत्साहित हैं और इसके लिए पीएम मोदी समेत सांसद अन्नपूर्णा देवी का आभार जता रहे हैं.

कोडरमा में एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा रेलवे स्टेशन (Etv Bharat)

धनबाद रेल मंडल का कोडरमा स्टेशन राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है, साथ ही विभिन्न प्रदेशों में आवागमन की दृष्टिकोण से यह काफी अहम है. धनबाद रेल मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व देने के मामले में भी कोडरमा दूसरे पायदान पर है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा का नया स्टेशन भवन जो करीब करीब तैयार हो चुका है, उसमें यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी. यहां पार्किंग से लेकर सुसज्जित कैफेटेरिया भी बनेगा. लोग स्टेशन आकर यहां पर प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार भी कर सकेंगे. अब उनको खड़े होकर ट्रेनों की प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगी. ऐसी तमाम सुविधाएं कोडरमा में बहाल करने की तैयारी चल रही है.

गुजरते साल में जहां कोडरमा में रेलवे के क्षेत्र में आधारभूत संरचना में बदलाव हुआ है और लगातार यात्री सुविधाओं में इजाफा हो रहा है, वहीं नए साल में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के जरिए लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं कोडरमा स्टेशन पर ही मिलने जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डल झील की तर्ज पर कोडरमा के तिलैया डैम में शिकारा बोटिंग की होगी शुरुआत - DAL LAKE IN KODERMA

कोडरमा को वंदे भारत एक्सप्रेस और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेल सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार

WATCH: पीएम कोडरमा रेलवे स्टेशन को देंगे दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रेल प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.