लखीसराय: लखीसराय के किउल रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यात्री प्लेटफार्म नं 3 पर दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए उठा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया. मृतक लखीसराय नगर थाना अंतर्गत वार्ड नं 2 इंगलिश मुहल्ला निवासी 55 वर्षीय अरूण कुमार है.
ट्रेन पकड़ने के दौरान हुई मौत: इस संबंध में लखीसराय के आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने दूरभाष से बताया कि दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन, किउल प्लेटफार्म संख्या 3 पर आने की सूचना हुई थी. गस्ती दलों ने पास गिरा हुआ एक व्यक्ति को देखा, जिसके बाद उसे उठाने का प्रयास किया. नहीं उठने पर रेल डॉक्टर को बुलाया, जिसके बाद यह पता चला कि उस व्यक्ति की मौत हो गई है.
दरभंगा जाने के लिए निकला था यात्री: बताया गया कि उसे किउल से दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर दरभंगा जाना था. यात्री के पास से रिर्जवेशन टिकट भी बरामद की गई है. उसने स्लीपर कोच में अपनी सीट बुक करा रखी थी. वहीं उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया, जिसके जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी गई.
घटना से परिजनों में कोहराम: घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अरूण कुमार, अपने फार्मर दुकान के लिए मार्केटिंग करने दरभंगा जा रहा था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
"किउल रेलवे प्लेटफार्म पर दरंभगा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए थे. जीआरपी पुलिस के द्वारा सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन पकड़ने उठे थे और अचानक गिर पड़े. जिसके बाद उसकी मौत हो गई."- उत्तम कुमार, परिजन
ये भी पढ़ें: लखीसराय में विक्रमशीला एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, कटकर हुई मौत