लखनऊ: सदर आउटर को फोर लेन बनाये जाने के लिए कटाई पुल तिराहे पर रेलवे ने अपना ओवरब्रिज तैयार कर लिया है. इसका स्ट्रक्चर रखे जाने के बाद अब सिर्फ अप्रोच रोड का काम बाकी रह गया है. रेलवे के जिम्मेदारों का ऐसा मानना है, कि इसको इस महीने पूरा करने के बाद ट्रैफिक का ट्रॉयल किया जाएगा. अक्टूबर से पुराने कटाई पुल के स्थान पर ट्रैफिक को रेलवे के नये ओवरब्रिज से संचालित किया जाएगा. इसके बाद नीचे ट्रैक को फोर लेन बनाने का काम शुरु होगा.
इसे भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे पांच अमृत रेलवे स्टेशनों, 18 अंडरपास, 23 ओवरब्रिज का शिलान्यास
बाराबंकी की ओर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को सुगमता से पहुंचाने के लिए सदर आउटर को फोर लेन बनाये जाने का काम अब तेजी से किया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी अड़चन कटाई पुल को लेकर आ रही थी. इसके नीचे जगह की कमी के कारण इसको तोड़ा जाना था, जबकि इस पुल से हर रोज करीब 20 से 25 हजार लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने इसके ठीक बगल में एक नया ओवरब्रिज तैयार करने का फैसला लिया. अब इसका काम लगभग अंतिम दौर में है. अब पुराने पुल को तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू होगी.
अब ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोका जाएगा: रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं, कि सदर आउटर फोरलेन बन जाएगा, तो चारबाग स्टेशन पहुंचने से पहले जिन ट्रेनों को आउटर पर काफी देर तक रोकना पड़ता था, अब नहीं रोकना पड़ेगा. कई बार ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में देर होती थी और यात्री परेशान होते थे. फोरलेन बनने के बाद ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोका जाएगा. इससे, लगभग हर ट्रेन की 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक की बचत होगी.
यह भी पढ़े-2026 तक दो सौ ओवरब्रिज और एक्सप्रेस वे के जरिए यूपी को मिलेगी रफ्तार, वन ट्रिलियन इकोनामी की राह होगी आसान