लखनऊः रेलवे की लापरवाही ने भगवान राम की नगरी अयोध्या से श्रीराम के दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों के सुहाने सफर पर पानी फेर दिया. एसी सेकेंड का महंगा टिकट बुक कराने के बावजूद यात्री जनरल कोच की तरह गर्मी के बीच सफर करने को मजबूर हुए. इतना ही नहीं कोच के टॉयलेट की सफाई तक नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस के एसी सेकेंड कोच का एसी फेल हो गया. ट्रेन के अयोध्या से चलते ही यात्रियों ने कई बार रेल मदद एप पर शिकायत की. एसी तो ठीक नहीं हुआ, रेलवे ने शिकायत पर कार्रवाई की झूठी रिपोर्ट जरूर लगा दी. दरअसल, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस गुरुवार को अयोध्या से रवाना हुई थी. एसी सेकेंड कोच ए-1 के यात्रियों ने ट्रेन के अयोध्या से चलते ही इसका एसी काम नहीं करने की शिकायत की थी. शिकायत पर कोच अटेंडेंट ने यात्रियों से कहा कि जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ेगी, कूलिंग होती जाएगी. एसी चलने की प्रतीक्षा में ट्रेन बाराबंकी तक पहुंच गई. गर्मी से पसीने पसीने हो रहे यात्रियों ने रेल मदद एप पर इसकी कई बार शिकायत की. लगातार शिकायतों के बाद भी ट्रेन के एसी को लखनऊ तक दूर नहीं किया गया. ट्रेन मंजिल की ओर भी रवाना कर दी गई. एसी न चलने से बेहाल यात्रियों के लिए इसी कोच के गंदे शौचालय ने और दिक्कत बढ़ा दी. यात्रियों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन रेलवे के अफसर हाथ पैर हाथ डरे बैठे रहे.
ब्रेक बाइंडिंग से खड़ी हुई ट्रेन
लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस उस समय हादसे का शिकार होने से बच गई जब जैतीपुर के पास इसके एक कोच की ब्रेक बाइंडिंग हो गई. पहिए में ब्रेक चिपकने की वजह से धुआं उठने लगा. ट्रेन को रोका गया. इस बीच कई यात्री नीचे उतर गए. गड़बड़ी दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
गोमतीनगर से हुबली तक चलेगी विशेष ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दोनों दिशाओं से ट्रेन नंबर 07305/07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली के बीच विशेष ट्रेन हुबली से 13 अप्रैल से 18 मई तक हर शनिवार और गोमतीनगर से 16 अप्रैल से 21 मई तक हर मंगलवार को छह फेरों के लिए चलाने का फैसला लिया. ट्रेन नंबर 07305 हुबली से 13 अप्रैल से सुबहह 08.30 बजे चलकर तीसरे दिन उन्नाव से सुबह 8.33 बजे, ऐशबाग से 09.50 बजे और बादशाहनगर से 10.13 बजे छूटकर गोमतीनगर 10.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में गोमतीनगर से ट्रेन नंबर 07306 सुबह 10.45 बजे चलकर बादशाहनगर से 11.00 बजे, ऐशबाग से 11.30 बजे, उन्नाव से 12.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.02 बजे होकर तीसरे दिन हुबली दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी.
यार्ड रिमाडलिंग से पुष्पक समेत कई ट्रेनें प्रभावित
मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के जलगांव-मनमाड रेल खंड के बीच स्थित चालीस गांव स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक दिया जाएगा. 15 व 16 को मुंबई रूट की पुष्पक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ये ट्रेनें रोककर होंगी संचालित
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 15 मिनट रोककर चलेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तीन घंटा रोककर चलाई जाएगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 घंटा 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी.
- गोरखपुर से 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
बदले मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें - 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग जलगांव-उधना-वसई रोड के रास्ते चलेगी.
ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले- अब दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं, माफिया जेल में या जहन्नुम में