ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! 48 ट्रेनें निरस्त; कई के रूट बदले, महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन - RAILWAY News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 8:10 PM IST

गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण और गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही रूट में बदलाव किया गया है. वहीं वाराणसी रेलवे प्रशासन ने महाकाल की नगरी उज्जैन और महाकुंभ के लिए खास व्यवस्था की है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे प्रशासन ने कल से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. दर्जनों ट्रेनों का रूट बदल दिया है. कई ट्रेनों को कई घंटे रोककर चलाया जाएगा. ट्रेनों का कैंसिलेशन और रूट चेंज गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के कारण और गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और अस्थाई ठहराव किए जाने की तैयारी है. निरस्त होने वाली और रूट परिवर्तित होने वाली कई ट्रेनें लखनऊ से संचालित होती हैं, देखें विस्तृत खबर....

निरस्त हुईं ट्रेनें

-लखनऊ जं. से एक, दो और तीन जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त
-लखनऊ जं. से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त.
-छपरा कचहरी से 30 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त
-गोमती नगर से एक से पांच जुलाई को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त


-गोंडा से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त.
-सीतापुर से 28 जून से पांच जुलाई तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-छपरा से 28 जून, एक और तीन जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त
-मथुरा जं. से 28 जून, एक व तीन जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त


-सीतापुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-गोंडा से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-सीतापुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-शाहजहांपुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त


-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-मुजफ्फरपुर से दो जुलाई को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-ग्वालियर से 30 जून को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त


-बरौनी से एक जुलाई को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त
-अमृतसर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त
-पूर्णिया कोर्ट से दो से पांच जुलाई तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त


-पाटलिपुत्र से एक, दो और तीन जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त
-अमृतसर से 30 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त.


-नकहा जंगल से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त
-गोमती नगर से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त
-दरभंगा से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त
-अमृतसर से दो से पांच जुलाईतक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त


-ऐशबाग से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से दो से चार जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त
-छपरा से एक जुलाई को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से दो जुलाई को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त


-सहरसा से एक जुलाई को चलने वाली 05575 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी निरस्त
-सरहिंद से तीन जुलाई को चलने वाली 05576 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त
-गुवाहाटी से एक जुलाई को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त
-जम्मूतवी से चार जुलाई को चलने वाली 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त


-गोरखपुर से 30 जून को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 05024 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-रक्सौल से 30 जून को चलने वाली 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.


-नई दिल्ली से 28 जून और दो जुलाई को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निरस्त
-सीतामढ़ी से 28 जून और दो जुलाई को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त
-देहरादून से दो जुलाई को चलने वाली 04310 देहरादून-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-गोरखपुर से तीन जुलाई को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त


-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 28 जून को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त
-गुवाहाटी से एक जुलाईnको चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी कैंसल
-अमृतसर से तीन जुलाई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त
-न्यू जलपाईगुड़ी से पांच जुलाई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त


-ग्वालियर से तीन जुलाई को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त
-बलरामपुर से चार जुलाई को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से दो जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त


-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से तीन जुलाई 2024 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-लालकुआँ से एक जुलाई को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त
-वाराणसी सिटी से दो जुलाई को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी निरस्त

इन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

-आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जून, एक और तीन जुलाई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर और गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-अमृतसर से 30 जून और एक जुलाई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मैंगल गंज, सीतापुर, बुढ़वल एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28, 30 जून और तीन जुलाई को चलने वाली 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-सीतामढ़ी से 28 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा और सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-चंडीगढ़ से 30 जून और तीन जुलाई को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-डिब्रूगढ़ से एक जुलाई को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.


-गोरखपुर से 30 जून, एक, दो और चार जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखण्डी, बलरामपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-पनवेल से तीन जुलाई को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बलरामपुर, झारखण्डी, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर एवं आनन्दनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-गोरखपुर से 29 जून को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, कौवापुर, झारखण्डी, बलरामपुर, गोण्डा, करनैलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-दरभंगा से 29 जून को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-जलंधर सिटी से 30 जून को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-बरौनी से 28 जून, एक, तीन और चार जुलाई को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

-नई दिल्ली से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी.

-दरभंगा से 28 जून, एक दो, तीन और चार जुलाई को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.


-नई दिल्ली से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी.

-सहरसा से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

-नई दिल्ली से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-मुजफ्फरपुर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-आनन्द विहार टर्मिनस से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-ग्वालियर से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बुढ़वल, करनैलगंज एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-बरौनी से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 11224 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.

महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए खास व्यवस्था : महाकाल की नगरी उज्जैन अब यात्री बिना आरक्षण के भी सफर कर सकेंगे. इसके लिए वाराणसी रेलवे ने एक खास व्यवस्था की है. इसके तहत ट्रेन में जनरल श्रेणी की चार कोच लगाए गए हैं. विशेष कोच वाली यह ट्रेन मंगलवार और बृहस्पतिवार को वाराणसी से लखनऊ होकर, इंदौर महाकाल तक जाती है. यह निर्णय महाकाल व सटल एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है. सटल में भी चार अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, जिनमें थर्ड एसी और स्लीपर शामिल हैं.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित बताते हैं कि इन दोनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए पहली बार महाकाल एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी के चार कोच लगाए गए हैं. नए कोच लगने से इस ट्रेन में कोचों की संख्या 20 हो जाएगी. वाराणसी से लखनऊ होते हुए यह ट्रेन इंदौर तक को जाती है, जिसकी ट्रेन संख्या 20 143 है और रविवार को यही ट्रेन 20415 प्रयागराज के रास्ते उज्जैन होते हुए इंदौर के लिए भी प्रस्थान करती है. साथ ही सटल में तीन थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच लगाया गया है.

महाकुंभ में मिलेगी स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ में भी काशी अयोध्या और प्रयागराज को जोड़े जाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि अभी तक ट्रेनों की संख्या निर्धारित नहीं हुई है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो महाकुंभ के दौरान लगभग 60 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की योजना है. बताया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में दुनिया भर के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे सड़क मार्ग रेल मार्ग के जरिए और श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होगी. इसी को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर जोर दिया जा रहा है. आगामी दिनों में ट्रेनों की संख्या निर्धारित हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : RRTS कॉरिडोर: प्रायोरिटी सेक्शन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें : पतंग की उमंग कर सकती है मेट्रो सेवा भंग, UPMRCL ने की ये अपील

लखनऊ : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे प्रशासन ने कल से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. दर्जनों ट्रेनों का रूट बदल दिया है. कई ट्रेनों को कई घंटे रोककर चलाया जाएगा. ट्रेनों का कैंसिलेशन और रूट चेंज गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के कारण और गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और अस्थाई ठहराव किए जाने की तैयारी है. निरस्त होने वाली और रूट परिवर्तित होने वाली कई ट्रेनें लखनऊ से संचालित होती हैं, देखें विस्तृत खबर....

निरस्त हुईं ट्रेनें

-लखनऊ जं. से एक, दो और तीन जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त
-लखनऊ जं. से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त.
-छपरा कचहरी से 30 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त
-गोमती नगर से एक से पांच जुलाई को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त


-गोंडा से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त.
-सीतापुर से 28 जून से पांच जुलाई तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-छपरा से 28 जून, एक और तीन जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त
-मथुरा जं. से 28 जून, एक व तीन जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त


-सीतापुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-गोंडा से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-सीतापुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
-शाहजहांपुर से 29 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त


-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-मुजफ्फरपुर से दो जुलाई को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-ग्वालियर से 30 जून को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त


-बरौनी से एक जुलाई को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त
-अमृतसर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त
-पूर्णिया कोर्ट से दो से पांच जुलाई तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त


-पाटलिपुत्र से एक, दो और तीन जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त
-अमृतसर से 30 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त.


-नकहा जंगल से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त
-गोमती नगर से 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त
-दरभंगा से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त
-अमृतसर से दो से पांच जुलाईतक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त


-ऐशबाग से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से दो से चार जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त
-छपरा से एक जुलाई को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से दो जुलाई को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त


-सहरसा से एक जुलाई को चलने वाली 05575 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी निरस्त
-सरहिंद से तीन जुलाई को चलने वाली 05576 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त
-गुवाहाटी से एक जुलाई को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त
-जम्मूतवी से चार जुलाई को चलने वाली 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त


-गोरखपुर से 30 जून को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 05024 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-रक्सौल से 30 जून को चलने वाली 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त
-आनन्द विहार टर्मिनल से एक जुलाई को चलने वाली 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.


-नई दिल्ली से 28 जून और दो जुलाई को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निरस्त
-सीतामढ़ी से 28 जून और दो जुलाई को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त
-देहरादून से दो जुलाई को चलने वाली 04310 देहरादून-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त
-गोरखपुर से तीन जुलाई को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त


-श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 28 जून को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त
-गुवाहाटी से एक जुलाईnको चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी कैंसल
-अमृतसर से तीन जुलाई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त
-न्यू जलपाईगुड़ी से पांच जुलाई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त


-ग्वालियर से तीन जुलाई को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त
-बलरामपुर से चार जुलाई को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त
-गोरखपुर से दो जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त


-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से तीन जुलाई 2024 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
-लालकुआँ से एक जुलाई को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त
-वाराणसी सिटी से दो जुलाई को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी निरस्त

इन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

-आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जून, एक और तीन जुलाई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर और गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-अमृतसर से 30 जून और एक जुलाई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मैंगल गंज, सीतापुर, बुढ़वल एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28, 30 जून और तीन जुलाई को चलने वाली 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-सीतामढ़ी से 28 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा और सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-चंडीगढ़ से 30 जून और तीन जुलाई को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-डिब्रूगढ़ से एक जुलाई को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.


-गोरखपुर से 30 जून, एक, दो और चार जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, झारखण्डी, बलरामपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-पनवेल से तीन जुलाई को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोण्डा, बलरामपुर, झारखण्डी, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर एवं आनन्दनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-गोरखपुर से 29 जून को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, कौवापुर, झारखण्डी, बलरामपुर, गोण्डा, करनैलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-दरभंगा से 29 जून को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-जलंधर सिटी से 30 जून को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-बरौनी से 28 जून, एक, तीन और चार जुलाई को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

-नई दिल्ली से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी.

-दरभंगा से 28 जून, एक दो, तीन और चार जुलाई को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.


-नई दिल्ली से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी.

-सहरसा से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

-नई दिल्ली से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-मुजफ्फरपुर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-आनन्द विहार टर्मिनस से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा स्टेशन पर नहीं रहेगा.

-ग्वालियर से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बुढ़वल, करनैलगंज एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

-बरौनी से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 11224 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.

महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए खास व्यवस्था : महाकाल की नगरी उज्जैन अब यात्री बिना आरक्षण के भी सफर कर सकेंगे. इसके लिए वाराणसी रेलवे ने एक खास व्यवस्था की है. इसके तहत ट्रेन में जनरल श्रेणी की चार कोच लगाए गए हैं. विशेष कोच वाली यह ट्रेन मंगलवार और बृहस्पतिवार को वाराणसी से लखनऊ होकर, इंदौर महाकाल तक जाती है. यह निर्णय महाकाल व सटल एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है. सटल में भी चार अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, जिनमें थर्ड एसी और स्लीपर शामिल हैं.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित बताते हैं कि इन दोनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए पहली बार महाकाल एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी के चार कोच लगाए गए हैं. नए कोच लगने से इस ट्रेन में कोचों की संख्या 20 हो जाएगी. वाराणसी से लखनऊ होते हुए यह ट्रेन इंदौर तक को जाती है, जिसकी ट्रेन संख्या 20 143 है और रविवार को यही ट्रेन 20415 प्रयागराज के रास्ते उज्जैन होते हुए इंदौर के लिए भी प्रस्थान करती है. साथ ही सटल में तीन थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच लगाया गया है.

महाकुंभ में मिलेगी स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ में भी काशी अयोध्या और प्रयागराज को जोड़े जाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि अभी तक ट्रेनों की संख्या निर्धारित नहीं हुई है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो महाकुंभ के दौरान लगभग 60 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की योजना है. बताया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में दुनिया भर के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे सड़क मार्ग रेल मार्ग के जरिए और श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होगी. इसी को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर जोर दिया जा रहा है. आगामी दिनों में ट्रेनों की संख्या निर्धारित हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : RRTS कॉरिडोर: प्रायोरिटी सेक्शन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें : पतंग की उमंग कर सकती है मेट्रो सेवा भंग, UPMRCL ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.