लखनऊ: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 04044/04043 अपडाउन दिल्ली आनन्द विहार टर्मिनल से गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल वाया लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में एक की जगह दो दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 04044 आनन्द विहार टर्मिनल से 26 अक्तूबर से 26 नंबर तक हर मंगल और शनिवार को चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04043 गोरखपुर से 27 अक्तूबर से 27 नंबर तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी.
एक अक्तूबर से प्रभावित रहेंगी आम्रपाली समेत कई ट्रेनें: लखनऊ. गोरखपुर-गोंडा खंड के मगहर स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नियंत्रित करके और मार्ग परिवर्तन करके संचालित किया जाएगा. एक अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस बनारस मंडल पर 60 मिनट, गोरखपुर से दो अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 09044 गोरखपुर-दहानू रोड मार्ग में 35 मिनट रोककर चलेगी.
टीटीई की समस्याओं से कराया अवगत: टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया. महामंत्री टीएन पांडेय ने बताया कि वर्तमान में जो टीटीई रेस्ट हाउस आवंटित किए गए हैं, वे स्टेशन से दूर हैं। इनमें कमरों व बेडों की संख्या भी कम है. शौचालयों का संकट है. ऐसे में रनिंग स्टाफ को दिक्कतें पेश आती हैं. रेलकर्मियों के हितों को देखते हुए टीटीई रेस्ट हाउस की स्थितियों को बेहतर किया जाए.
डीआरयूसीसी सदस्य बने एसएस उप्पल: लखनऊ कानपुर डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर (एसएस) उप्पल को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) उत्तर रेलवे लखनऊ का प्रतिनिधि बनाया गया है. इस बावत सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी की ओर से पत्र जारी किया गया है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि श्याम सुंदर उप्पल को 15 अगस्त 2026 तक की अवधि के लिए डीआरयूसीसी सदस्य नियुक्त किया गया है.