लखनऊ: गर्मी में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दर्जनों की संख्या में अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. तमाम ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़कर यात्रियों को राहत दी जाएगी. रेलवे प्रशासन के इस कदम से सफर के दौरान यात्रियों को सीटों के लिए पसीना नहीं बहाना पड़ेगा. वह अपनी सीट आरक्षित कर यात्रा पूरी कर सकेंगे.
- 05721/05722 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन कटिहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक वृृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा. प्रत्येक बुधवार को कटिहार से 17.25 बजे चलकर नौगछिया से 18.13 बजे, खगड़िया से 19.13 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.30 बजे, गोरखपुर से 02.55 बजे, बस्ती से 03.35 बजे, मनकापुर से 04.42 बजे, गोंडा से 05.30 बजे, सीतापुर से 08.55 बजे, चंदौसी से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.35 बजे, हापुड़ से 17.10 बजे और गाजियाबाद से 18.17 बजे छूटकर शाम 18.50 बजे
आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में प्रत्येक वृृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.03 बजे, हापुड़ से 00.45 बजे, मुरादाबाद से 02.40 बजे, चंदौसी से 03.40 बजे, सीतापुर से 08.02 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, मनकापुर से 11.34 बजे, बस्ती से 12.33 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, सीवान से 16.40 बजे, छपरा से 18.15 बजे, हाजीपुर से 19.45 बजे, बरौनी से 22.05 बजे, खगड़िया से 22.53 बजे, नौगछिया से 23.50 बजे छूटकर तीसरे दिन 01.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.
- 05043/05044 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को और लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 20 फेरों के लिये यह ट्रेन ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट होगी. 05043 रामनगर-लखनऊ जं. ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी ऐशबाग में 19.15 बजे शार्ट-टर्मिनेट होगी. 05044 लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी ऐशबाग से 21.00 बजे चलाई जायेगी.
- 04051 दरभंगा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.55 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, सीवान से 02.42 बजे, देवरिया सदर से 03.42 बजे, गोरखपुर से 05.15 बजे, गोण्डा से 07.47 बजे, ऐशबाग से 10.45 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.30 बजे, इटावा से 14.12 बजे, टुण्डला से 15.47 बजे और अलीगढ़ से 17.02 बजे छूटकर रात आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए जाएंगे.
- 04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 25 अप्रैल, 2024 को सहरसा से सुबह सात बजे प्रस्थान कर मानसी से 07.58 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी से 09.10 बजे, दलसिंहसराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोण्डा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे रवाना होगी.दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टुण्डला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे और गाजियाबाद से 06.02 बजे छूटकर सुबह सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
- 04033 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से शाम पांच बजे प्रस्थान कर मोतिपुर से 17.05 बजे, मेहसी से 17.24 बजे, चकिया से 17.35 बजे, पिपरा से 17.45 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.12 बजे, सगौली से 18.35 बजे, बेतिया से 18.55 बजे, नरकटियागंज से 19.40 बजे, हरिनगर से 20.00 बजे, बगहा से 20.25 बजे, सिसवा बाजार से 21.07 बजे, कप्तानगंज से 21.42 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन गोण्डा से 01.17 बजे, लखनऊ से 04.10 बजे और मुरादाबाद से 08.40 बजे छूटकर दोपहर एक बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाए जाएंगे - 09490 गोरखपुर-साबरमती ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल को गोरखपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 08.15 बजे, बस्ती से 08.45 बजे, बभनान से 09.20 बजे, मनकापुर से 09.55 बजे, अयोध्या धाम से 11.00 बजे, लखनऊ से 14.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.40 बजे, टुण्डला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.20 बजे, अछनेरा से 21.07 बजे, भरतपुर से 21.32 बजे, बांदीकुई से 22.27 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन जयपुर से 00.55 बजे, फुलेरा से 04.42 बजे, अजमेर से 06.25 बजे, आबुरोड से 10.05 बजे, पालनपुर से 10.52 बजे और महेसाना से 22.17 बजे छूटकर दोपहर 13.15 बजे साबरमती पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 17 और एसएलआरडी के दो कोच सहित 19 कोच लगाए जाएंगे.
- 01056 गोरखपुर-दादर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 25 अप्रैल को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 16.25 बजे, गोंडा से 17.40 बजे, लखनऊ से 19.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.05 बजे, उरई से 23.52 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.20 बजे, बीना से 04.40 बजे, भोपाल से 10.50 बजे, इटारसी से 12.45 बजे, खण्डवा से 15.08 बजे, भुसावल से 17.10 बजे, जलगांव से 17.30 बजे, मनमाड से 20.10 बजे, नासिक रोड से 21.13 बजे, कल्याण से 23.40 बजे, थाणे से 23.58 बजे छूटेगी. तीसरे दिन दादर 00.25 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय/कुर्सीयान के छह और एलएसएलआरडी के दो कोच सहित 18 कोच लगाए जाएंगे. ये कोच अनारक्षित कोच के रूप में लगेंगे.
- 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन दैनिक विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 10 मई तक (27 अप्रैल को छोड़कर ) गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.52 बजे, बस्ती से 22.25 बजे, मनकापुर से 23़.47 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बाराबंकी से 01.37 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, उरई से 07.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, नासिक रोड से 01.35 बजे, ईगतपुरी से 04.45 बजे, कल्याण से 06.00 बजे और ठाणे से 06.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी.
- 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन दैनिक विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 12 मई तक (29 अप्रैल को छोड़कर ) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.25 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 10.38 बजे, कल्याण से 11.00 बजे, ईगतपुरी से 12.45 बजे, नासिक रोड से 13.35 बजे, भुसावल से 17.30 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, इटारसी से 22.55 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 01.15 बजे, बीना से 03.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 05.20 बजे, उरई से 06.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.10 बजे, लखनऊ से 11.45 बजे, बाराबंकी से 12.45 बजे, गोण्डा से 14.05 बजे, मनकापुर से 14.37 बजे, बस्ती से 16.02 बजे तथा खलीलाबाद से 16.45 बजे छूटकर गोरखपुर 18.00 बजे पहुंचेगी.
- 09125 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा ग्रीष्मकालीन दैनिक विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 15.45 बजे, मोठ से 16.32 बजे, एट से 17.02 बजे, उरई से 17.25 बजे, कालपी से 17.57 बजे, पोखराया से 18.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 20.25 बजे, उन्नाव से 21.02 बजे, लखनऊ से 22.15 बजे, बाराबंकी से 23.02 बजे, बुढ़वल से 23.27 बजे, करनैलगंज से 23.59 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन गोण्डा से 00.45 बजे, मनकापुर से 01.32 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोरखपुर से 04.40 बजे, देवरिया सदर से 5.50 बजे, भटनी से 06.22 बजे और सीवान से 07.05 बजे छूटकर रात 08.45 बजे छपरा पहुंचेगी.
- 01926 छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक वृहस्पतिवार कोे छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.15 बजे, भटनी से 14.02 बजे, देवरिया सदर से 14.35 बजे, गोरखपुर से 16.20 बजे, बस्ती से 17.40 बजे, मनकापुर से 19.02 बजे, गोण्डा से 21.00 बजे, करनैलगंज से 21.37 बजे, बुढ़वल से 22.04 बजे, बाराबंकी से 22.47 बजे, लखनऊ से 23.50 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 01.07 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे, पोखराया से 03.42 बजे, कालपी से 04.02 बजे, उरई से 04.32 बजे, एटा से 05.17 बजे चलेगी. मोठ से 05.52 बजे छूटकर वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. सुबह सात बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के चार और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
- किसानों आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरहिंद-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 24 अप्रैल को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
- न्यू जलपाईगुड़ी से 24 अप्रैल को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 24 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.
- अमृतसर से 25 अप्रैल को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेसअमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के गांव पहुंचते ही सुनाई देने लगती है राधा नाम की गूंज, बचपन के साथी बोले- आधी रात को छोड़ा था घर