जमशेदपुरः टाटानगर से जयनगर के लिए नई ट्रेन के लिए रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. टाटा- जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को होगा. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. टाटा से जयनगर के बीच साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 16 अगस्त 2024 शुक्रवार से शुरू होगा. इसे लेकर टाटानगर स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
शुक्रवार से शुरू होगा ट्रेन का परिचालन
जमशेदपुर के लोग लंबे समय से टाटा से जयनगर के बीच ट्रेन की मांग कर रहे थे, जिसे रेलवे ने पूरी कर दी है. रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद टाटा-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर रेलवे ने गाड़ी नबंर सहित पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है.
ट्रेन का टाइम टेबल जारी
रेलवे ने जारी टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन संख्या 18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार की शाम को 6 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी. वही वापसी के क्रम में जयनगर से ट्रेन संख्या 18120 जयनगर-टाटा एक्सप्रेस जयनगर से प्रत्येक शनिवार की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टाटा के लिए खुलेगी और दूसरे दिन रविवार की सुबह 11 बजकर 30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी.
17 स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
आपको बता दें कि टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 17 स्टेशनों में होगा.
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से खुलकर चांडिल, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा, धनबाद, प्रधानखुंटा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी के रास्ते जयनगर पहुंचेगी.
ट्रेन में होंगे कुल 17 कोच
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे. जिसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, थर्ड एसी -3, स्लीपर क्लास-7, समान्य क्लास-4 और एक्सएलआर 2 कोच होंगे. टाटा -जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टाटा से बक्सर के लिए शुरू हुई ट्रेन, जमशेदपुर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना