भोपाल। भारतीय रेलवे अंतराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस मना रहा है. इस दौरान लोगों को सुरक्षित रेलवे फाटक पार करने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया गया. जिससे लोग इन बातों का ध्यान रखते हुए रेलवे फाटक पार करते समय लापरवाही न बरतें. इसके लिए रेलवे प्रशासन नुक्कड़-नाटक और पैम्पलेट्स बांटकर लोगों को जागरुक कर रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने कुछ ऐसी ही सावधानियां बताई हैं जिसका रेलवे फाटक पार करते समय ध्यान रखकर खतरे से बचा जा सकता है.
बचानी है जान तो इन बातों का रखें ध्यान
रेल अधिकारियों ने बताया कि, ट्रेन की गति आपके अनुमान से अधिक होती है और ट्रेन के सामने आने पर उसके रुकने की संभावना नहीं होती. इसके अलावा ट्रेन दोनों दिशाओं से एक साथ भी आ सकती है, इसलिए हमेशा सतर्क रहें. रेलवे ट्रैक को सुरक्षित पार करने के लिए ट्रेन की आवाज सुनें और ईयरफोन पर संगीत न सुनें क्योंकि ट्रेन की आवाज सुनाई न देने पर आपकी जान भी जा सकती है.
वाहन चालक भी न करें ये लापरवाही
वाहन चालकों को सलाह दी गई कि जब रेल फाटक बंद हो तो वाहन को फाटक के पहले ही रोक लें. फाटक को अनाधिकृत रूप से खोलना, तोड़ना या पार करना अपराध है. फाटक बंद होते समय उसे पार करने की जल्दबाजी न करें. इन बातों का पालन करने से आपकी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.
50 रेलवे फाटकों पर चलाया गया जागरूकता अभियान
भोपाल रेल मंडल के गुना-ग्वालियर, गुना-मक्सी, बीना-गुना, बीना-भोपाल-इटारसी और इटारसी-खंडवा सहित सभी खंडों के कुल 105 रेलवे फाटकों में से 50 बिजी रेलवे फाटकों पर रेल सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग विभाग, परिचालन विभाग, संरक्षा विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से लोगों को सुरक्षित तरीके से रेल फाटक पार करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. रोड यूजर्स को गहन काउंसिलिंग के साथ-साथ लगभग 7 हजार पैम्पलेट्स बांट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: देश की 10 ट्रेनें रोज MP में हो रही चकाचक, इस तकनीक से 10 मिनट में सारे कोच जगमग पटरियों के बीच में क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर? 90 फीसदी लोगों को नहीं पता |
नुक्कड़-नाटक के जरिए बताई सावधानियां
भोपाल मंडल के सांस्कृतिक एकेडमी के कलाकारों द्वारा मिसरोद स्टेशन के पास गेट नंबर-246 के आस-पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी ममलेश यादव और संरक्षा विभाग के सभी संरक्षा सलाहकारों ने निशातपुरा-सूखीसेवनिया स्टेशनों के मध्य स्थित गेट नंबर-255 (चोपणा कला) और गेट नंबर-256 पर लोगों को पैम्पलेट्स बांट कर और लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया.