रायगढ़: अस्पताल मरीजों की मदद और उनके इलाज के लिए है. लेकिन जब यहां के कर्मी ही मरीजों के साथ जबरन लूट खसोट मचाने लगे तो क्या होगा. रायगढ़ के संत बाबा गुरु घासीदास जी मेमोरियल अस्पताल में मरीजों ने यहां के सुरक्षा गार्ड पर जबरन वसूली का आरोप लगा दिया. जांच के बाद इस केस में तीन गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को यह कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक एक गर्भवती महिला की भर्ती के दौरान कथित तौर पर महिला के रिश्तेदारों से अस्पताल में एडमिट के लिए सुरक्षा गार्ड ने पैसे लिए. यह घटना रविवार की है.
"रविवार को यहां संत बाबा गुरु घासीदास जी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में प्रसव के लिए एक महिला आई थी. यहां महिला मरीज के रिश्तेदारों को प्रवेश पास जारी करने के लिए कथित तौर पर प्रति व्यक्ति 100 रुपये की मांग की गई. कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चक्रधर नगर पुलिस ने तीन सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है": रायगढ़ पुलिस के अधिकारी
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज: पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. रायगढ़ के चक्रधर नगर पुलिस स्टेशन में यह कार्रवाई की गई है. भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 418 के तहत यह कार्रवाई हुई है.
अस्पताल में प्रवेश के लिए नहीं ली जाती है राशि: संत बाबा गुरु घासीदास जी मेमोरियल सरकारी अस्पताल मरीजों को एडमिट करने के लिए कोई राशि नहीं ली जाती है. पास जारी करने के नाम पर भी किसी तरह का कोई रकम नहीं लिया जाता है. ऐसा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है. उसके बावजूद जब चिकित्सा सुविधा में प्रवेश निःशुल्क था तो पास जारी करने के लिए तीनों ने मरीजों के परिवार के सदस्यों से कथित तौर पर पैसे लिए. इस केस में आगे की जांच चल रही है.