रायगढ़: प्रदेश में साइबर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को एक व्यक्ति ने रायगढ़ कोतवाली थाना में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अज्ञात कॉलर ने उसे फोन किया और 12 लाख रुपये की ठगी की.
क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर लाखों की ठगी: 19 मार्च को दरोगापारा रायगढ़ में रहने वाले अरविंद कुमार कुण्डू ने रायगढ़ कोतवाली थाना में ऑनलाइन ठगी की शिकायत की. जिसमें बताया कि 16 मार्च 2024 को मोबाइल पर एक फोन आया. उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया. आरोपी ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग कर एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा जा रहा है. जिसमें पासपोर्ट, बैंक क्रेडिट कार्ड, कपड़ा, एक लैपटॉप और 200 ग्राम ड्रग्स है.
क्रिमीनल केस में फंसाने की दी धमकी: अज्ञात कॉलर ने आगे फिर दो नये नंबर से व्हाट्सअप कॉल किया. उनके व्हाट्सअप डीपी में मुंबई क्राइम ब्रांच का फोटो और लोगो लगा था. कॉलर ने अरविंद कुमार कुण्डू पर क्रिमीनल गतिविधि का केस बनाने की बात कहकर काफी डराया-धमकाया और केस खत्म करने रुपयों की डिमांड की. अरविंद से अपने बैंक खाते में दो बार में करीब 8 लाख 51 हजार पीरये और 3 लाख 85 हजार रुपये जमा करवा लिया. पीड़ित अरविंद कुमार कुण्डू को बैंक डीटेल से ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद वह रायगढ़ एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा.
"प्रार्थी को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं बोलकर कॉल किया गया था. अज्ञात कॉलर ने आपका कुछ सामान कस्टम में फंसा है, जिसमें ड्रग्स है, ऐसा कहकर उसे डराया गया. उससे लगभग 12 लाख 36 हजार रूपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. जिसके बाद उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और 5 लाख रुपए होल्ड करा लिया गया है." - दिव्यांग पटेल, एसपी, रायगढ़
अज्ञात कॉलर का पता लगाने में जुटी पुलिस: रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन प्रोसेस कर पीड़ित के 5 लाख रुपये होल्ड कराया है. पीड़ित के आवेदन पर रायगढ़ कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी और साइबर क्राइम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस केस की जांच पड़ताल कर अज्ञात कॉलर का पता लगाने में जुटी है.
अज्ञात कॉल से सतर्क रहने की अपील: रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने लोगों से इस तरह के कॉल से सतर्क रहने की अपील किया है. ऐसा कोई फोन कहीं से भी आये, लोगों को फौरन लोकल थाना में जाकर पुलिस को सूचना देनी चाहिए. ऐसे कॉल अधिकतर ठगी के संबंध में होते हैं, जिसमें लोगों को डराकर ठग लिया जाता है.