रायगढ़: रायगढ़ युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को स्टेशन चौक पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
युवा कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप: युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को रैली निकालकर कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर डिप्टी सीएम का पुतला फूंका. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. आम जनता परेशान हो रहे हैं. राज्य की भाजपा सरकार अपराधियों को खुल्ला संरक्षण दे रही है.
"जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में गौ सेवक की निर्मम हत्या कर दी गई. एक महिला का अपरहण कर हत्या कर दी गई है. प्रतापपुर में एक बच्चे की हत्या कर दी गई है. नारायणपुर में सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाजपा शासन काल में लगातार अपराध बढ़ रहा है. भाजपा सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है."- आशीष जायसवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष
राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदतर होने का आरोप: युवा कांग्रेस ने रायगढ़ शहर में जगह-जगह खुले आम शराब की अवैध बिक्री करने का आरोप भी भाजपा पर लगाया. रायगढ़ शहर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के चावल की हेरा फेरी का आरोप भी भाजपा पर मढ़ा. इस पूरे मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.