ETV Bharat / state

पटना में छापेमारी करने गई SIT टीम पर हमला, पकड़े गये अपराधी को छुड़ा ले गए हमलावर - PATNA POLICE

पटना के मनेर में छापेमारी करने गई एसआईटी टीम पर हमला हुआ है. हमलावरों ने पकड़े गये अपराधी को छुड़ा कर फरार हो गए.

मनेर थाना
मनेर थाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 4:24 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मनेर में छापेमारी करने गई एसआईटी की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. सोमवार की शाम सादिकपुर बगीचा गांव में छापेमारी के दौरान एसआईटी और गांव के कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. वहीं मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.

पटना में एसआईटी टीम पर हमला: बताया जाता है कि छापेमारी करने के लिए एसआईटी की टीम सादे लिबास में एक कार से पहुंची और सादिकपुर बगीचा में छापेमारी कर सारण के एक अपराधी को पकड़ा. इससे गांव वाले नाराज हो गए और छापेमारी करने पहुंची एसआईटी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पकड़ा गया अपराधी फरार हो गया. इस बीच गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. हालांकि अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा रही है.

डीआईजी ने फायरिंग की बात से किया इनकार: डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस एक मामले के आरोपित को पकड़ने के लिए गई थी. उस मामले में छापेमारी चल रही है. इसी बीच हंगामा हुआ. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. जबकि मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.

दानापुर में हुई हत्या और हमले में छापेमारी: सूत्रों की माने तो दानापुर में हुई हत्या और मनेर में लूट के दौरान हत्या और बिहटा बैंक में लूट के मामले में ये छापेमारी हो रही थी. जिसमें हथियार भी बरामद हुए और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. छापेमारी में हथियार भी बरामद हुए और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में नौबतपुर पुलिस के द्वारा लिखित सूचना का इंतजार किया जा रही है.

"इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. ना ही कोई अपराधी फरार हुआ है और ना ही फायरिंग हुई है. अगर ऐसी सूचना मिलती है तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी. फिलहाल नौबतपुर पुलिस और एसआईटी टीम से इस घटना को लेकर बातचीत की जा रही है." -पंकज मिश्रा, डीएसपी टू दानापुर अनुमंडल,पटना

ये भी पढ़ें

पटना: राजधानी पटना के मनेर में छापेमारी करने गई एसआईटी की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. सोमवार की शाम सादिकपुर बगीचा गांव में छापेमारी के दौरान एसआईटी और गांव के कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. वहीं मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.

पटना में एसआईटी टीम पर हमला: बताया जाता है कि छापेमारी करने के लिए एसआईटी की टीम सादे लिबास में एक कार से पहुंची और सादिकपुर बगीचा में छापेमारी कर सारण के एक अपराधी को पकड़ा. इससे गांव वाले नाराज हो गए और छापेमारी करने पहुंची एसआईटी पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पकड़ा गया अपराधी फरार हो गया. इस बीच गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. हालांकि अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा रही है.

डीआईजी ने फायरिंग की बात से किया इनकार: डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस एक मामले के आरोपित को पकड़ने के लिए गई थी. उस मामले में छापेमारी चल रही है. इसी बीच हंगामा हुआ. डीआईजी ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. जबकि मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक छापेमारी में नौबतपुर की पुलिस व एसआईटी की टीम शामिल थी.

दानापुर में हुई हत्या और हमले में छापेमारी: सूत्रों की माने तो दानापुर में हुई हत्या और मनेर में लूट के दौरान हत्या और बिहटा बैंक में लूट के मामले में ये छापेमारी हो रही थी. जिसमें हथियार भी बरामद हुए और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. छापेमारी में हथियार भी बरामद हुए और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में नौबतपुर पुलिस के द्वारा लिखित सूचना का इंतजार किया जा रही है.

"इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. ना ही कोई अपराधी फरार हुआ है और ना ही फायरिंग हुई है. अगर ऐसी सूचना मिलती है तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी. फिलहाल नौबतपुर पुलिस और एसआईटी टीम से इस घटना को लेकर बातचीत की जा रही है." -पंकज मिश्रा, डीएसपी टू दानापुर अनुमंडल,पटना

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.