छपरा: बिहार के छपरा में आर्केस्ट्रा पर छापेमारी कर 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. स्थानीय पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया. छापेमारी में सात आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी कर नाबालिगों को कराया गया मुक्त: दरअसल, परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना में पुलिस ने चाइल्ड लाइन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के साथ मिल कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आर्केस्ट्रा में काम करने वाली 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि आर्केस्ट्रा में जबरन नाबालिग लड़कियों से काम कराने के मामले की जानकारी मिली थी. पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
— SARAN POLICE (@SaranPolice) December 9, 2024
> एसपी सारण के निर्देश पर 30 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त।
> 07 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार।
> आपरेशन में AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी रहे शामिल। pic.twitter.com/ufN9XUkVZS
"बाल संरक्षण आयोग से जानकारी मिली थी कि परसा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा संचालकों ने 30 लड़कियों को जबरन रखा हुआ है. इस पर परसा थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया और कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी इसमें सहयोग किया. उसके बाद 30 लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों से मुक्त कराया गया है. गिरफ्तार सात आर्केस्ट्रा संचालकों को पुलिस पूछताछ कर रही है." - कुमार आशीष, सारण, एसपी
आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप: मामले में थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है. पकड़े गए आर्केस्ट्रा संचालकों मे शिवदयाल राम, आलोक सिंह, मंजय राम, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, कासिम हुसैन, काशीनाथ राय को गिरफ्तार किया गया है. इससे आर्केस्टा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस छापेमारी में पु०नि० मनीष कु. साहा प्रभारी एएचटीयु, सारण. पु.अ.नि०.सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाइन छपरा के सदस्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें
आर्केस्ट्रा संचालक के ठिकानों पर छापेमारी, दो नाबालिग लड़कियां बरामद
Siwan Crime: आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मार डाला..! युवक का झाड़ी में मिला शव