नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को छठे चरण में सभी सात सीटों पर मतदान होगा. राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी को वोट नहीं डाल पाएंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल भी अपनी आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दे पाएंगे. सीएम केजरीवाल कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देंगे. जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार को वोट देंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में सात लोकसभा सीट है. नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने नई दिल्ली लोकसभा सीट आप को दी है. इस सीट के अंतर्गत कांग्रेस के शीर्ष नेता मतदाता है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
कौन से नेता कहां जाएंगे मतदान करने:
- सोनिया गांधी : निर्माण भवन मौलाना आजाद रोड
- अरविंद केजरीवाल : ट्रांसपोर्ट ऑफिस, हिल रोड दिल्ली
- राहुल गांधी : अटल आदर्श विद्यालय औरंगजेब लेन
- प्रियंका गांधी वाड्रा : अटल आदर्श विद्यालय लोधी ईस्टेट
- रॉबर्ट वाड्रा : विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लोधी इस्टेट
वहीं, दूसरी और चांदनी चौक उत्तर पूर्वी दिल्ली उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत सिविल लाइन है. जहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सरकारी आवास है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी आम आदमी पार्टी को वोट नहीं डाल पाएंगे. अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को शनिवार सुबह 11 बजे वोट देंगे.
ये भी पढ़ें: