ETV Bharat / state

नूंह में बोले राहुल गांधी, हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई के जिम्मेदार पीएम मोदी, सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में देंगे 2 हजार रुपये - Rahul Gandhi Rally in Nuh - RAHUL GANDHI RALLY IN NUH

Rahul Gandhi Rally in Nuh
Rahul Gandhi Rally in Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 12:50 PM IST

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन आज नूंह में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चुनावी घोषणाएं भी की.

LIVE FEED

12:49 PM, 3 Oct 2024 (IST)

बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं- राहुल गांधी

बीजेपी और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं. वहां नफरत फैलाते हैं. हमें नफरत को मिटाना है. हिंदुस्तान नफरत का नहीं, बल्कि मोहब्बत का देश है. हम देश में नफरत को नहीं जीतने देंगे. इस देश में मोहब्बत जीतेगी. नफरत से देश कमजोर होता है. दुख बढ़ता है. इसका जवाब मोहब्बत है. ये लड़ाई संविधान की लड़ाई है.

12:44 PM, 3 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. हमें विकास वाला हरियाणा चाहिए. राहुल ने कहा कि आपकी जेबों से पैसा निकाला जा रहा है. पेट्रोल महंगा हो गया है. शिक्षा महंगी हो गई है. गरीब लोगों की जेब से पैसा निकलता है और अमीरों की जेब में पैसा जाता है.

12:41 PM, 3 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं

अमेरिका की घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं. उनका 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हरियाणा के किसान, मजदूर और गरीबों का कितना कर्ज माफ किया, वो तीन काले कानून लाए. ताकि उसका फायदा अरबपतियों को मिल सके.

12:38 PM, 3 Oct 2024 (IST)

बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान की लड़ाई है. बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. वो आपकी कड़ी कमाई कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहती है. जबकि कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

12:36 PM, 3 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर है. वो नफरत को नफरत से नहीं, नफरत को मोहब्बत से काटता है. उसके दिल में भाईचारा और इज्जत है. उसे कितना भी डराओ, धमकाओं वो उसका जवाब मोहब्बत से देता है. जहां-जहां बीजेपी ने नफरत का बाजार खोला. कांग्रेस ने वहां मोहब्बत की दुकान खोली. वो देश को तोड़ने का काम करते हैं. हम देश को जोड़ने का काम करते हैं.

12:30 PM, 3 Oct 2024 (IST)

भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेवात में जो तरक्की हुई, वो कांग्रेस के समय में हुई. मेवात पूरी दुनिया में भाईचारे की मिसाल है. बहुत प्रयास किए गए भाईचारे को बिगाड़ने की, लेकिन आप लोगों ने भारी चारे को टूटने नहीं दिया. दस साल से बीजेपी सरकार ने नूंह में कोई काम नहीं किया. पहले जो हरियाणा नौकरी देने, रोजगार देने में नंबर वन था. आज वो पिछड़ गया है.

12:21 PM, 3 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रजातंत्र को खत्म करना चाहती है. हम इसके खिलाफ हैं. बीजेपी ने नूंह से विकास छीना. यहां बंटवारा किया. आज इस इलाके को विकास की जरूरत है. बीजेपी ने यहां नफरत का बीज बोकर सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया था. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी का षडयंत्र को बेनकाब किया.

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन आज नूंह में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चुनावी घोषणाएं भी की.

LIVE FEED

12:49 PM, 3 Oct 2024 (IST)

बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं- राहुल गांधी

बीजेपी और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं. वहां नफरत फैलाते हैं. हमें नफरत को मिटाना है. हिंदुस्तान नफरत का नहीं, बल्कि मोहब्बत का देश है. हम देश में नफरत को नहीं जीतने देंगे. इस देश में मोहब्बत जीतेगी. नफरत से देश कमजोर होता है. दुख बढ़ता है. इसका जवाब मोहब्बत है. ये लड़ाई संविधान की लड़ाई है.

12:44 PM, 3 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. हमें विकास वाला हरियाणा चाहिए. राहुल ने कहा कि आपकी जेबों से पैसा निकाला जा रहा है. पेट्रोल महंगा हो गया है. शिक्षा महंगी हो गई है. गरीब लोगों की जेब से पैसा निकलता है और अमीरों की जेब में पैसा जाता है.

12:41 PM, 3 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं

अमेरिका की घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं. उनका 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हरियाणा के किसान, मजदूर और गरीबों का कितना कर्ज माफ किया, वो तीन काले कानून लाए. ताकि उसका फायदा अरबपतियों को मिल सके.

12:38 PM, 3 Oct 2024 (IST)

बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान की लड़ाई है. बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. वो आपकी कड़ी कमाई कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहती है. जबकि कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

12:36 PM, 3 Oct 2024 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर है. वो नफरत को नफरत से नहीं, नफरत को मोहब्बत से काटता है. उसके दिल में भाईचारा और इज्जत है. उसे कितना भी डराओ, धमकाओं वो उसका जवाब मोहब्बत से देता है. जहां-जहां बीजेपी ने नफरत का बाजार खोला. कांग्रेस ने वहां मोहब्बत की दुकान खोली. वो देश को तोड़ने का काम करते हैं. हम देश को जोड़ने का काम करते हैं.

12:30 PM, 3 Oct 2024 (IST)

भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेवात में जो तरक्की हुई, वो कांग्रेस के समय में हुई. मेवात पूरी दुनिया में भाईचारे की मिसाल है. बहुत प्रयास किए गए भाईचारे को बिगाड़ने की, लेकिन आप लोगों ने भारी चारे को टूटने नहीं दिया. दस साल से बीजेपी सरकार ने नूंह में कोई काम नहीं किया. पहले जो हरियाणा नौकरी देने, रोजगार देने में नंबर वन था. आज वो पिछड़ गया है.

12:21 PM, 3 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रजातंत्र को खत्म करना चाहती है. हम इसके खिलाफ हैं. बीजेपी ने नूंह से विकास छीना. यहां बंटवारा किया. आज इस इलाके को विकास की जरूरत है. बीजेपी ने यहां नफरत का बीज बोकर सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया था. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी का षडयंत्र को बेनकाब किया.

Last Updated : Oct 3, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.