शिमला: हिमाचल में भीषण गर्मी के बीच सियासी पारा चढ़ा रहेगा. प्रदेश में नाहन और मंडी में हुई पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस पर किए गए सियासी हमलों का जवाब देने अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल आएंगे. वे यहां शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत नाहन और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ऊना में चुनावी जनसभाएं कर मोदी के सियासी हमलों का जवाब देंगे.
नाहन और ऊना में रैली
राहुल गांधी आज सबसे पहले 11.45 पर नाहन में शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट मांगेंगे और इसके बाद दोपहर बाद 1.40 पर ऊना में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को जिताने के लिए अपील करेंगे. हिमाचल के इन दोनों ही स्थानों पर आयोजित होने वाली रैलियों में राहुल गांधी के निशाने पर सबसे अधिक पीएम मोदी होंगे. इससे पूर्व शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत रोहड़ू में चुनावी जनसभा की थी. उन्होंने अपनी चुनावी जनसभा में पीएम मोदी को देश को धर्म और जाति में नाम पर बांटने के नाम पर घेरा था.
मंडी को छोड़ ऊना में इसलिए रखी गई राहुल की रैली
हिमाचल में पिछले 15 महीनों से कांग्रेस की सरकार है. इसमें सरकार के मुखिया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के नादौन और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं. ऐसे में सीएम और डिप्टी सीएम ये दोनों ही विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं. वहीं, हिमाचल में जिन छह विधानसभा सीटों धर्मशाला, लाहौल स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट व कुटलैहड़ में उपचुनाव हो रहा है. इसमें सुजानपुर और बड़सर विधानसभा सीटें सीएम सुखविंदर सिंह के गृह जिला हमीरपुर में पड़ती हैं. इसी तरह से गगरेट और कुटलैहड़ विधानसभा की दो सीटें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना में पड़ती हैं. ऐसे में हमीरपुर संसदीय सीट और चार विधानसभा सीटों पर सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी तक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्टार प्रचारक जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है, लेकिन मतदान की तारीख नजदीक आने पर सीएम सुक्खू को राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी अब साथ मिल गया है. जिससे अब कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को धार मिल गई है.
ये भी पढे़ं: शिमला में बोले खड़गे, "मोदी के खिलाफ नहीं, उनकी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई"
ये भी पढे़ं: हिमाचल के अंब में बोले अमित शाह, पीओके हमारा था, हमारा है, उसे लेकर रहेंगे
ये भी पढ़ें: शिमला के 'रण' में कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानें हिमाचल की सेब बेल्ट का चुनावी समीकरण