ETV Bharat / state

"गरीबों को लगाया जाएगा पैसे का इंजेक्शन, करोड़ों परिवारों को बनाया जाएगा लखपति" - Rahul Gandhi Himachal visit - RAHUL GANDHI HIMACHAL VISIT

Rahul Gandhi Himachal Rally: राहुल गांधी ने हिमाचल के नाहन और ऊना में रविवार को दो चुनावी रैलियां करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपनी भड़ास देश के मीडिया पर भी निकाली.

राहुल गांधी का हिमाचल में चुनाव प्रचार
राहुल गांधी का हिमाचल में चुनाव प्रचार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 6:56 PM IST

शिमला: हिमाचल में अंतिम चरण में एक जून को लोकसभा की चार सीटों व विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. नाहन और मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में सियासी हमलों का जवाब देने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नाहन और ऊना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कुछ करोड़ पतियों से नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार आने पर गरीबों को दी गई पार्टी की गारंटियों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने केवल 20 से 25 करोड़पतियों के लिए काम किया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, इंडी गठबंधन गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. इसके लिए गरीबों को पैसे का इंजेक्शन लगाया जाएगा और उनके खाते में हर साल एक लाख रुपये डाले जाएंगे.

हिमाचल में राहुल गांधी की चुनावी रैली
हिमाचल में राहुल गांधी की चुनावी रैली (ETV Bharat)

गरीबों के खाते में हर माह आएंगे 8500 रुपये:

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 से 25 अरब पतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. वहीं, देश में इंडी गठबंधन सरकार बनते ही गरीब महिलाओं और युवाओं के खाते में 5 जुलाई से हर महीने 8500 रुपये आएंगे. ऐसे में साल भर में गरीबों के खाते में एक लाख रुपये आएंगे. ये पैसा गरीबों के खाते में तब तक डाला जाएगा जब तक ऐसे परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाते. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार अरबपतियों के नहीं बल्कि किसानों के कर्ज को माफ करेगी ताकि देश में किसानों की आर्थिक सेहत सुधारी जा सके.

इसी तरह से मंडियों में किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. इसके लिए कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भारत की अर्थव्यवस्था में फ्यूल डालने का काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार करोड़पतियों के सपनों को साकार कर रही है.

गरीबों को बनाया जाएगा लखपती:

वहीं, कांग्रेस करोड़ों गरीब परिवारों को लखपती बनाने जा रही है. इसके लिए देश में सभी गरीब लोगों की लिस्ट तैयार की जाएगी और हर परिवार में महिला के खाते में एक साल में एक लाख रुपये डाला जाएगा. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा. वहीं, सीएम सुक्खू की प्रशंसा की. राहुल गांधी ने कहा कि सीएम सुक्खू पिछले 40 सालों से कांग्रेस की विचारधारा को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा में जमीन-आसमान का फर्क है. कांग्रेस के नेता देश की आजादी के लिए लड़े थे. वहीं, भाजपा के नेता संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा की भाजपा खुलकर कह रही है कि हमारी सरकार बनी तो देश के संविधान को खत्म किया जाएगा.

दिल्ली में राहुल व प्रियंका, हिमाचल में सुक्खू होंगे जनता के सिपाही:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की सेवा के लिए कार्य करती है. इसी के तहत दिल्ली में प्रियंका और मैं जनता के सिपाही होंगे. वहीं, हिमाचल में सीएम सुक्खू सिपाही बनकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आई तो सीएम सुक्खू ने नुकसान की भरपाई के लिए मोदी सरकार से 9 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी लेकिन मोदी सरकार ने प्रदेश के लोगों की कोई मदद नहीं की.

वहीं, जब हिमाचल में सरकार को गिराने की बात आई तो भाजपा सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी अदानी पर काफी मेहरबान हैं. हिमाचल में सेब व पूरे देश में एयरपोर्ट पर उन्हीं का कब्जा है. वहीं, अब देश में हथियार भी अदानी ही बनाएंगे.

मीडिया पर निकली भड़ास:

हिमाचल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने आए राहुल गांधी मीडिया से काफी नाराज दिखे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा की मीडिया मोदी के पक्ष में लिखती है. उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी लागू करने पर प्रेस वालों ने एक शब्द तक नहीं बोला. उन्होंने कहा कि जब इंडी की सरकार गरीबों के खाते में पैसा डालेगी तो यही मीडिया कहेगी की सरकार गरीबों को मुफ्त खोरी की आदत डाल रही है. उन्होंने कहा कि इंडी सरकार अब मीडिया की परवाह नहीं करेगी बल्कि मीडिया की ओर से सवाल उठने पर गरीबों को साल में दी जाने वाली एक लाख रुपये की राशि को दोगुना कर देगी.

30 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी:

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. इंडी सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसी तरह से आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आय को दोगुना किया जाएगा. वहीं, मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़ा कर 400 रुपये किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में दो ब्राह्मण चेहरों के बीच मुकाबला, शांता कुमार के शिष्य कांग्रेस दिग्गज को दे रहे टक्कर

ये भी पढ़ें: कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां मैं संभालूंगा: विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल में अंतिम चरण में एक जून को लोकसभा की चार सीटों व विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. नाहन और मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में सियासी हमलों का जवाब देने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नाहन और ऊना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कुछ करोड़ पतियों से नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार आने पर गरीबों को दी गई पार्टी की गारंटियों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने केवल 20 से 25 करोड़पतियों के लिए काम किया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, इंडी गठबंधन गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. इसके लिए गरीबों को पैसे का इंजेक्शन लगाया जाएगा और उनके खाते में हर साल एक लाख रुपये डाले जाएंगे.

हिमाचल में राहुल गांधी की चुनावी रैली
हिमाचल में राहुल गांधी की चुनावी रैली (ETV Bharat)

गरीबों के खाते में हर माह आएंगे 8500 रुपये:

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 से 25 अरब पतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है. वहीं, देश में इंडी गठबंधन सरकार बनते ही गरीब महिलाओं और युवाओं के खाते में 5 जुलाई से हर महीने 8500 रुपये आएंगे. ऐसे में साल भर में गरीबों के खाते में एक लाख रुपये आएंगे. ये पैसा गरीबों के खाते में तब तक डाला जाएगा जब तक ऐसे परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाते. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार अरबपतियों के नहीं बल्कि किसानों के कर्ज को माफ करेगी ताकि देश में किसानों की आर्थिक सेहत सुधारी जा सके.

इसी तरह से मंडियों में किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा. इसके लिए कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भारत की अर्थव्यवस्था में फ्यूल डालने का काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार करोड़पतियों के सपनों को साकार कर रही है.

गरीबों को बनाया जाएगा लखपती:

वहीं, कांग्रेस करोड़ों गरीब परिवारों को लखपती बनाने जा रही है. इसके लिए देश में सभी गरीब लोगों की लिस्ट तैयार की जाएगी और हर परिवार में महिला के खाते में एक साल में एक लाख रुपये डाला जाएगा. इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहा. वहीं, सीएम सुक्खू की प्रशंसा की. राहुल गांधी ने कहा कि सीएम सुक्खू पिछले 40 सालों से कांग्रेस की विचारधारा को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा में जमीन-आसमान का फर्क है. कांग्रेस के नेता देश की आजादी के लिए लड़े थे. वहीं, भाजपा के नेता संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा की भाजपा खुलकर कह रही है कि हमारी सरकार बनी तो देश के संविधान को खत्म किया जाएगा.

दिल्ली में राहुल व प्रियंका, हिमाचल में सुक्खू होंगे जनता के सिपाही:

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की सेवा के लिए कार्य करती है. इसी के तहत दिल्ली में प्रियंका और मैं जनता के सिपाही होंगे. वहीं, हिमाचल में सीएम सुक्खू सिपाही बनकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आई तो सीएम सुक्खू ने नुकसान की भरपाई के लिए मोदी सरकार से 9 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी लेकिन मोदी सरकार ने प्रदेश के लोगों की कोई मदद नहीं की.

वहीं, जब हिमाचल में सरकार को गिराने की बात आई तो भाजपा सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी अदानी पर काफी मेहरबान हैं. हिमाचल में सेब व पूरे देश में एयरपोर्ट पर उन्हीं का कब्जा है. वहीं, अब देश में हथियार भी अदानी ही बनाएंगे.

मीडिया पर निकली भड़ास:

हिमाचल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने आए राहुल गांधी मीडिया से काफी नाराज दिखे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा की मीडिया मोदी के पक्ष में लिखती है. उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी लागू करने पर प्रेस वालों ने एक शब्द तक नहीं बोला. उन्होंने कहा कि जब इंडी की सरकार गरीबों के खाते में पैसा डालेगी तो यही मीडिया कहेगी की सरकार गरीबों को मुफ्त खोरी की आदत डाल रही है. उन्होंने कहा कि इंडी सरकार अब मीडिया की परवाह नहीं करेगी बल्कि मीडिया की ओर से सवाल उठने पर गरीबों को साल में दी जाने वाली एक लाख रुपये की राशि को दोगुना कर देगी.

30 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी:

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. इंडी सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसी तरह से आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आय को दोगुना किया जाएगा. वहीं, मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़ा कर 400 रुपये किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में दो ब्राह्मण चेहरों के बीच मुकाबला, शांता कुमार के शिष्य कांग्रेस दिग्गज को दे रहे टक्कर

ये भी पढ़ें: कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां मैं संभालूंगा: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.