बाराबंकीः पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बाराबंकी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यह जनसभा हैदरगढ़ विधानसभा के अवसानेश्वर मोड़ मदारपुर तिराहे पर होगी. कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी 12 बजे यहां पहुंचेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पूर्वांचल की सीटों में बाराबंकी की सीट भी कांग्रेस के लिए अहम मानी जा रही है. यहां कांग्रेस के तनुज पूनिया का भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत से सीधा मुकाबला है. छह विधानसभाओं वाली बाराबंकी लोकसभा सीट पर भाजपा दो बार से लगातार जीत रही है. माना जा रहा है कि हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा होने से आसपास के क्षेत्रों में इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा .
बाराबंकी में पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा. आज यानी 18 मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है लिहाजा कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर अपने को कमजोर नही रखना चाह रही. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन किया है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर हैदरगढ़ विधानसभा की सीमा रायबरेली और अमेठी जिलों से मिलती है लिहाजा यहां जनसभा करके राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के मतदाताओं को भी संदेश देंगे. राहुल गांधी की आज की जनसभा इस मायने में भी खास है क्योंकि कल यानी 17 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोल चुके हैं. लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं.
पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज बाराबंकी में राहुल गांधी की जनसभा, बीजेपी पर निशाना साधेंगे - rahul gandhi in up - RAHUL GANDHI IN UP
पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज बाराबंकी में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 18, 2024, 8:23 AM IST
बाराबंकीः पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बाराबंकी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यह जनसभा हैदरगढ़ विधानसभा के अवसानेश्वर मोड़ मदारपुर तिराहे पर होगी. कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी 12 बजे यहां पहुंचेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पूर्वांचल की सीटों में बाराबंकी की सीट भी कांग्रेस के लिए अहम मानी जा रही है. यहां कांग्रेस के तनुज पूनिया का भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत से सीधा मुकाबला है. छह विधानसभाओं वाली बाराबंकी लोकसभा सीट पर भाजपा दो बार से लगातार जीत रही है. माना जा रहा है कि हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा होने से आसपास के क्षेत्रों में इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा .
बाराबंकी में पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा. आज यानी 18 मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है लिहाजा कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर अपने को कमजोर नही रखना चाह रही. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन किया है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर हैदरगढ़ विधानसभा की सीमा रायबरेली और अमेठी जिलों से मिलती है लिहाजा यहां जनसभा करके राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के मतदाताओं को भी संदेश देंगे. राहुल गांधी की आज की जनसभा इस मायने में भी खास है क्योंकि कल यानी 17 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोल चुके हैं. लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं.