हिसार: हरियाणा में हिसार के बरवाला स्थित कपास मंडी में कांग्रेस पार्टी की चुनावी रैली का आयोजन किया गया. रैली में राहुल गांधी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व राहुल गांधी समेत तमाम नेता रैली में शामिल हुए. वहीं, कुमारी शैलजा ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की, हालांकि वह मंच पर नजर नहीं आई. हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा सांसद कुमारी शैलजा के करीबी है. वे उनके प्रचार के लिए सूर्य नगर ऋषि नगर में पहुंची. राहुल गांधी की रैली में पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला कांग्रेस में शामिल हुए. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को फायदा मिलेगा.
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: रैली में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही है. हम बीजेपी को क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं. भाजपा के साथ कांग्रेस की सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि संविधान और देश बचाने की लड़ाई है. भाजपा सीधे-सीधे गरीबों व पिछड़ों की रक्षा करने वाले संविधान और आरक्षण पर हमला कर रही है. उसे मिटाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस के लिए वोटिंग अपील: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सारी संस्थाओं को आरएसएस के लोगों और बड़े उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है. आज देश की 90 प्रतिशत आबादी यानी दलित, पिछड़े व गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है. सरकार को चलाने वाले शक्तिशाली पदों पर ना कोई दलित मिलेगा, ना ओबीसी और ना ही कोई आदिवासी. राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और बड़ी जीत का दावा किया.
'मोदी को केवल अदानी-अंबानी से मतलब': राहुल गांधी ने कहा कि मोदी को केवल अपने दोस्त अदानी, अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति ही दिखाई देते हैं. देश की 90 फीसदी आबादी उन्हें दिखाई नहीं देती. देश की बड़ी 250 कंपनियों की मैनेजमेंट और मालिकों में से कोई भी दलित नहीं है. देश की सरकार चलाने वाले 90 सचिवों में से केवल 3 दलित और 3 ओबीसी हैं. इसलिए सबसे बड़ी आबादी को बजट में भी मामूली हिस्सा मिलता है.
कांग्रेस चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो, ताकि पता चले कितने दलित हैं. कितने ओबीसी, कितने आदिवासी और कितने सामान्य वर्ग के गरीब हैं. लेकिन भाजपा जातिगत जनगणना करवाना नहीं चाहती. क्योंकि वो 90 फीसदी आबादी को अधिकार देने के हक में नहीं है. लेकिन कांग्रेस लोकसभा में जाति जनगणना बिल को पास करवाकर रहेगी और देश की बड़ी आबादी को उसका हक दिलवाकर रहेगी.
हरियाणा में बेरोजगारी पर राहुल की चिंता: राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए हरियाणा में बेरोजगारी और डंकी रूट से विदेश में पलायन करने के मुद्दे को बड़ी भावुकता के साथ उठाया. उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने पूरे देश और हरियाणा में रोजगार व छोटे, स्थानीय उद्योगों को चौपट कर दिया है. प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. पूरे प्रदेश में नशे का कारोबार फैल रहा है. बेरोजगारी, नशे व नाउम्मीदी के चलते हरियाणा के युवा जमीनें बेचकर और मोटे ब्याज पर कर्जा लेकर डंकी रूट से अमेरिका या दूसरे देशों जा रहे हैं.
अमेरिका में मिले करनाल के युवकों ने बताया कि वो कैसे जान हथेली पर रखकर समुद्र व जंगलों के रास्ते यहां पहुंचे और अब 10 साल तक वापस नहीं जा सकते. जब मैं करनाल में उनके परिवार से मिला तो बच्चा देव वीडियो कॉल के दौरान लैपटॉप पकड़कर चीखने व रोने लगा कि पापा वापस आ जाओ. हर चीख दिल को चीरने वाली है. ये दर्द अकेले देव का नहीं, बल्कि हरियाणा के लाखों बच्चों का है. कांग्रेस पार्टी ऐसी सरकार बनाना चाहती है, जिसमें कोई बच्चा ना रोए, जहां पिता अपने बच्चे के साथ रहे. उसे गले लगा सके और किसी मां की आंख से आंसू ना गिरे.
'किसान विरोधी मोदी सरकार': राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने काले कानून लागू करके किसानों का हक छीनने की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में सेब का पूरा कारोबार अडानी को दे दिया गया और वहां के बागवान आज घाटे में हैं. हरियाणा में भी किसानों को फसलों का सही भाव नहीं मिल रहा और वो कर्जवान हो रहे हैं. लेकिन बीजेपी सरकार हरियाणा के किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगी.
25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया गया है. गुजरात में अदानी के पोर्ट से 3 हजार किलो हेरोइन मिली, लेकिन किसी को सजा नहीं हुई. एयरपोर्ट, पोर्ट, मोबाइल नेटवर्क, सड़क सब चंद उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है. लेकिन छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म किया जा रहा है. अपने देश में माल ना बनाकर, ये सरकार चाइना का माल भारत में बेचना चाहती है और अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाना चाहती है. हम इस व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं.
'खिलाड़ियों के साथ किया अन्याय': राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ी रात-दिन पसीना बहाकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. लेकिन भाजपा ने खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय किया है. खिलाड़ियों का यौन शोषण हुआ तो वो सड़क पर रो रही थीं. लेकिन भाजपा अपने सांसद को बचा रही थी. उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि सरकार कच्ची भर्ती से जवानों की पेंशन का पैसा बचाकर अपने दोस्त की कंपनी अडानी डिफेंस से हथियार खरीदना चाहती है.
रैली में बोले भूपेंद्र हुड्डा: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी ने जब हरियाणा से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली तो उसने प्रदेश की जनता में नया जोश भरा है. आज सब लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. भाजपा वाले सुबह से झूठ बोलना शुरू करते हैं. कहते हैं कि 24 फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं. जबकि 24 तो हरियाणा में फसल ही नहीं है. आज मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है और किसानों को मजबूरी में 500 रुपए तक कम रेट में उसे बेचना पड़ रहा है. क्योंकि सरकार खरीद ही नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में 100-100 गज के प्लाट देने की स्कीम शुरू की थी और गरीब, एससी व ओबीसी परिवारों को 4 लाख प्लाट दिए थे. लेकिन भाजपा ने आते यह स्कीम ही बंद कर दी. जिस तरह भाजपा को तीन काले कानून वापस लेने को मजबूर किया. अब उसी तरह कांग्रेस स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल मूल्य दिलवाने की भी लड़ाई लड़नी है और केंद्र सरकार को मजबूर करेगी. राहुल गांधी संसद में किसानों की यह लड़ाई जोरदार तरीके से लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Seat Scan : वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा - Adampur seat scan