ETV Bharat / state

केदारनाथ विवाद की SC के सिटिंग जज करें जांच, कांग्रेस की रक्षा यात्रा में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी - Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra

Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra, Kedarnath gold plated controversy कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 अगस्त को कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान को इसके लिए निमंत्रण भेजा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने केदारनाथ सोने की परत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से कराये जाने की मांग की है.

Etv Bharat
कांग्रेस की रक्षा यात्रा में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 6:17 PM IST

देहरादून: केदारनाथ से जुड़े मामलों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. केदारनाथ में सोना पीतल मामला, चांदी गायब होने का मामला, दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला. इसी कड़ी में कांग्रेस केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा निकाल रही है. जिसके सामपन पर राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने के परत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से कराये जाने की मांग की है. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में भाग लेने के बाद वापस लौटे धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जैसे-जैसे करन माहरा और कांग्रेस के साथी पवित्र केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे हैं, उससे भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने बताया राहुल गांधी भी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के समापन पर आ सकते हैं.

उन्होंने कहा इससे कांग्रेस से भाजपा में गए कुछ लोग और भाजपा के नेता कांग्रेस के खिलाफ बयान देने लगे हैं, लेकिन कांग्रेस को कोसकर भाजपा का भला नहीं होने वाला है. धीरेंद्र प्रताप ने कहा जब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोने की चोरी के मामले को उठाया तब से भाजपा नेताओं की बेचैनी और बढ़ गई है. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस की यात्रा को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ हिंदू धर्म के पुरोधा मानने वाली भाजपा के शासनकाल में 228 किलो सोने की चोरी हो गया, कांग्रेस पार्टी इसका जवाब चाहती है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने की परत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से कराए जाने की मांग की है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा नेताओं द्वारा शंकराचार्य पर टिप्पणी किये जाने और पवित्र चार धाम की अवमानना करने पर मुख्यमंत्री से भी माफी मांगने मांग उठाई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाई कमान और राहुल गांधी को पदयात्रा में आने का निमंत्रण दिया है.

पढे़ं- दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद, गणेश गोदियाल ने सरकार पर साधा निशाना, मंदिर ट्रस्ट की ओर से चंदा लिए जाने का उठाया मामला - Delhi Kedarnath temple dispute

देहरादून: केदारनाथ से जुड़े मामलों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. केदारनाथ में सोना पीतल मामला, चांदी गायब होने का मामला, दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला. इसी कड़ी में कांग्रेस केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा निकाल रही है. जिसके सामपन पर राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने के परत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से कराये जाने की मांग की है. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में भाग लेने के बाद वापस लौटे धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जैसे-जैसे करन माहरा और कांग्रेस के साथी पवित्र केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे हैं, उससे भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने बताया राहुल गांधी भी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के समापन पर आ सकते हैं.

उन्होंने कहा इससे कांग्रेस से भाजपा में गए कुछ लोग और भाजपा के नेता कांग्रेस के खिलाफ बयान देने लगे हैं, लेकिन कांग्रेस को कोसकर भाजपा का भला नहीं होने वाला है. धीरेंद्र प्रताप ने कहा जब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोने की चोरी के मामले को उठाया तब से भाजपा नेताओं की बेचैनी और बढ़ गई है. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस की यात्रा को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ हिंदू धर्म के पुरोधा मानने वाली भाजपा के शासनकाल में 228 किलो सोने की चोरी हो गया, कांग्रेस पार्टी इसका जवाब चाहती है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने की परत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से कराए जाने की मांग की है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा नेताओं द्वारा शंकराचार्य पर टिप्पणी किये जाने और पवित्र चार धाम की अवमानना करने पर मुख्यमंत्री से भी माफी मांगने मांग उठाई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 4 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाई कमान और राहुल गांधी को पदयात्रा में आने का निमंत्रण दिया है.

पढे़ं- दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद, गणेश गोदियाल ने सरकार पर साधा निशाना, मंदिर ट्रस्ट की ओर से चंदा लिए जाने का उठाया मामला - Delhi Kedarnath temple dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.