ETV Bharat / state

आरक्षण पर राहुल गांधी के बयान के बाद बसपा मुखिया मायावती बोलीं- वह जनता को गुमराह कर रहे, कांग्रेस ने की धोखाधड़ी - BSP Supremo Mayawati - BSP SUPREMO MAYAWATI

आरक्षण और जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर सियासी दलों में घमासान मचा हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) भी लगातार एक्स पर पोस्ट करके दखल बना रही हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी.
बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 1:14 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. एक दिन पूर्व ही उन्होंने आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस पर राजनीतिक दलों ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. आरक्षण और जातीय जनगणना के मुद्दे पर लगातार भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस को घेरने में लगी है.

बीएसपी मुखिया मायावती इन दिनों राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार प्रहार कर रहीं हैं. हाल ही में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर मायावती राहुल गांधी पर तिलमिला उठीं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आरक्षण में कांग्रेस पार्टी ने धोखाधड़ी की है और यह पार्टी कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा सकती है. राहुल गांधी झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं. स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी है. केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण है.

मायावती ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान कि देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा है, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता. कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण लागू किया और न SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया और न ही देश में जातीय जनगणना कराई. अब यह पार्टी इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है. इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी 10 सीट उपचुनाव; बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदली रणनीति, अब फिर दलित-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे - BSP Supremo Mayawati

यह भी पढ़ें : आरक्षण खत्म करने के राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं मायावती; बोलीं- नाटक कर रहे हैं कांग्रेस सांसद - BSP Supremo Mayawati

लखनऊ : कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. एक दिन पूर्व ही उन्होंने आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस पर राजनीतिक दलों ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. आरक्षण और जातीय जनगणना के मुद्दे पर लगातार भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस को घेरने में लगी है.

बीएसपी मुखिया मायावती इन दिनों राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार प्रहार कर रहीं हैं. हाल ही में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर मायावती राहुल गांधी पर तिलमिला उठीं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आरक्षण में कांग्रेस पार्टी ने धोखाधड़ी की है और यह पार्टी कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा सकती है. राहुल गांधी झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं. स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी है. केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण है.

मायावती ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान कि देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा है, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता. कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण लागू किया और न SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया और न ही देश में जातीय जनगणना कराई. अब यह पार्टी इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है. इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी 10 सीट उपचुनाव; बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदली रणनीति, अब फिर दलित-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे - BSP Supremo Mayawati

यह भी पढ़ें : आरक्षण खत्म करने के राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं मायावती; बोलीं- नाटक कर रहे हैं कांग्रेस सांसद - BSP Supremo Mayawati

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.