भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 2 मार्च को पहुंचेगी. यह यात्रा राजस्थान के धौलपुर से प्रदेश के मुरैना जिले में दाखिल होगी. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 5 दिन तक चलेगी और 6 मार्च को प्रदेश के सैलाना से राजस्थान में प्रवेश करेगी. न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई. बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह सहित तमाम विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली बैठक में जुड़े.
प्रदेश में यहां से गुजर सकती है यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश पहुंचेगी. यात्रा का जो संभावित रूट प्लान तैयार किया गया है, उसके हिसाब से यात्रा मुरैना से प्रदेश में दाखिल होगी. 2 मार्च को यह ग्वालियर के बामौर पहुंचेगी. 3 मार्च को मोहना, शिवपुरी, कोलारस से होते हुए बदलवास पहुंचेगी. 4 मार्च को बमोरी, गुना, राघौगढ़ से ब्यावरा पहुंचेगी. 5 मार्च को पिछोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी और फिर उज्जैन पहुंचेगी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और 6 मार्च को उज्जैन से आगे की यात्रा शुरू करेंगे. उज्जैन से बदनावर, रतलाम, सैलाना पहुंचेंगे. इसके बाद यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें: |
प्रदेश अध्यक्ष पटवारी दो दिन करेंगे दौरा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का सघन दौरा करेंगे. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि जीतू पटवारी 22 फरवरी को सैलाना, बदनावर, बड़नगर में न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 23 फरवरी को शाजापुर, सारंगपुर, ब्यावरा में शाजापुर, राजगढ़ जिले के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 24 फरवरी को गुना जिले के चाचौड़ा, गुना, बम्होरी, शिवपुरी के कोलारस और इसके बाद शिवपुरी में नेताओं की बैठकें लेंगे.