अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर RAF के ASI विंदा राय की मौत हो गई. बिहार के जिला वैशाली निवासी विंदा राय बटालियन 104 में एएसआई के पद पर तैनात था. पोस्टमार्टम के बाद विंदा राय के शव को बिहार रवाना किया गया.
विंदा राय बटालियन 104 में एएसआई के पद पर तैनात थे जो छुट्टी लेकर रविवार रात्रि जनपद वैशाली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. चलती ट्रेन में वह चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अचानक पैर फिसल गया, जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गए. RPF जीआरपी के द्वारा इलाज के लिए उनको जेएन मेडिकल ले जाया गया. जहां रात करीब 11:30 बजे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद सोमवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है.
सिओ विनोद कुमार ने बताया, 104 बटालियन के हमारे यूनिट का एक एएसआइ रैंक के अधिकारी बिंदाराय थे. जो वैशाली, बिहार के रहने वाले थे. कल ये अपनी छुट्टी पर जा रहे थे. इनका ट्रेन से रिजर्वेशन था. चश्मदीदों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पे ये करीब साढ़े 8 बजे ट्रैन मे चढ़ गए थे. लेकिन, चश्मदीदों के अनुसार इनका कोई फोन आ गया. उस टाइम में तो ये ट्रैन से नीचे उतर गये और बात करने लगे.
सिओ विनोद कुमार ने बताया, फिर जब ट्रैन खुल गई, तो जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश. इस दौरान उनका पांव फिसल गया. वह ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच में आ गये, जिस दौरान ये हादसा हो गया. उस समय वहां मौजूद जीआरपी और आरपीऐफ के कार्मिक थे. इन्होंने जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां इलाज के दौरान करीब रात के साढ़े 11 बजे के आसपास इनकी मौत हो गई. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है.