ETV Bharat / state

घर से लापता हो गए दो सगे भाई, पुलिस ने महज 5 घंटे में लगाया पता - minor brothers missing

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 1:56 PM IST

मंगलवार की शाम घर से दो सगे भाई अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित की और महज 5 घंटे के ही अंदर उन्हें ढूंढ निकाला.

Etv Bharat
लापता बच्चे बरामद (photo credit- Etv Bharat)

रायबरेली: जिले में घर से अचानक दो बच्चे लापता हो गए थे. बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने महज 5 घंटे में ही शहर से बच्चों को खोज निकाला. बच्चों के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के रहने वाले दो भाई अर्श सिंह और अंशु सिंह पुत्र सत्यम सिंह कक्षा 6 और कक्षा 8 में पढ़ते हैं. दोनों मंगलवार करीब शाम को 5:00 बजे लापता हो गए थे. जिसके बाद उनके घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. कोतवाली नगर में लालगंज पुलिस ने संयुक्त प्रयास करते हुए दोनों बच्चों को मात्र 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. बच्चों की बरामदगी के बाद परिजनों को बुलाकर कोतवाल राजेश सिंह ने उनके हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद से लापता एक परिवार के 4 बच्चे ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ऐसे हुए बरामद

कोतवाली पुलिस इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया, कि दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे थे कि एक स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है. इस पर स्कूल देखने की जिज्ञासा उनके मन में जागी. इसके बाद दोनों भाई एक ऑटो पर बैठ गए. ऑटो वाले से उन्होंने कहा, कि हमे एसजेएस स्कूल जाना है. ऑटो वाला बच्चों को स्कूल ले आया. पुलिस ने जानकारी जुटाकर बच्चों को स्कूल के पास से बरामद कर लिया.

रायबरेली: जिले में घर से अचानक दो बच्चे लापता हो गए थे. बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने महज 5 घंटे में ही शहर से बच्चों को खोज निकाला. बच्चों के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के रहने वाले दो भाई अर्श सिंह और अंशु सिंह पुत्र सत्यम सिंह कक्षा 6 और कक्षा 8 में पढ़ते हैं. दोनों मंगलवार करीब शाम को 5:00 बजे लापता हो गए थे. जिसके बाद उनके घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. कोतवाली नगर में लालगंज पुलिस ने संयुक्त प्रयास करते हुए दोनों बच्चों को मात्र 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. बच्चों की बरामदगी के बाद परिजनों को बुलाकर कोतवाल राजेश सिंह ने उनके हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद से लापता एक परिवार के 4 बच्चे ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ऐसे हुए बरामद

कोतवाली पुलिस इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया, कि दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ बात कर रहे थे कि एक स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है. इस पर स्कूल देखने की जिज्ञासा उनके मन में जागी. इसके बाद दोनों भाई एक ऑटो पर बैठ गए. ऑटो वाले से उन्होंने कहा, कि हमे एसजेएस स्कूल जाना है. ऑटो वाला बच्चों को स्कूल ले आया. पुलिस ने जानकारी जुटाकर बच्चों को स्कूल के पास से बरामद कर लिया.

यह भी पढ़े-बच्चा मिलते ही देखिए कैसे लिपट गई मां, पिता लेकर चला गया था बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.