ETV Bharat / state

रायबरेली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ लीक, घंटों अटकी रही मरीजों की जान - OXIGEN CYLINDER LEAK IN HOSPITAL

जिला अस्पताल के सीएमएस का दावा सिलेंडर लीक होने से नहीं हुई कोई अनहोनी. इमरजेंसी वार्ड में लीक हुआ था सिलेंडर.

रायबरेली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लीक.
रायबरेली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 2:43 PM IST

रायबरेली : जिला अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ गईं. गैस का रिसाव होने की जानकारी होते ही मरीज और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे और अपना सामान समेटने लगे. हालांकि सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और मरीजों को व्यवस्थित किया. इसके बाद मरीजों व तीमारदारों ने राहत की सांस ली.



मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है. शुक्रवार को यहां सामान्य रूप से गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था, तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज आवाज गूंजने लगी. साथ ही गैस की दुर्गंध पूरे वार्ड में फैल गई. यह स्थिति देख मरीज और तीमारदार हड़बड़ा गए.

रायबरेली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक. (Video Credit : ETV Bharat)

अनहोनी की आशंका से तीमारदार अपने मरीजों को बेड समेत लेकर वार्ड के बाहर निकलने लगे. वहीं सिलिंडर लीक की सूचना से अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और नया सिलेंडर लगाकर स्थिति संभाली. इसके बाद सिलेंडर बदले जाने के बाद मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली.



जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक कर गया था. उसे बदलाव दिया गया है. हड़बड़ाहट में लोग इधर-उधर हो गए थे. कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.

यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में आक्सीजन सिलेंडर फटने से ड्राइवर की मौत, हेल्पर की हालत गंभीर - Crime News Lucknow

यह भी पढ़ें : सावधानी बरतिए वरना मौत की नींद सुला देगा जिंदगी देने वाला आक्सीजन सिलेंडर - Health News

रायबरेली : जिला अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से मरीजों और तीमारदारों की परेशानी बढ़ गईं. गैस का रिसाव होने की जानकारी होते ही मरीज और तीमारदारों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे और अपना सामान समेटने लगे. हालांकि सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और मरीजों को व्यवस्थित किया. इसके बाद मरीजों व तीमारदारों ने राहत की सांस ली.



मामला राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का है. शुक्रवार को यहां सामान्य रूप से गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था, तभी अचानक वहां लगे ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलने की तेज आवाज गूंजने लगी. साथ ही गैस की दुर्गंध पूरे वार्ड में फैल गई. यह स्थिति देख मरीज और तीमारदार हड़बड़ा गए.

रायबरेली जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक. (Video Credit : ETV Bharat)

अनहोनी की आशंका से तीमारदार अपने मरीजों को बेड समेत लेकर वार्ड के बाहर निकलने लगे. वहीं सिलिंडर लीक की सूचना से अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल एक्शन लेते हुए लीक सिलेंडर हटवाया और नया सिलेंडर लगाकर स्थिति संभाली. इसके बाद सिलेंडर बदले जाने के बाद मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली.



जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक कर गया था. उसे बदलाव दिया गया है. हड़बड़ाहट में लोग इधर-उधर हो गए थे. कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.

यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में आक्सीजन सिलेंडर फटने से ड्राइवर की मौत, हेल्पर की हालत गंभीर - Crime News Lucknow

यह भी पढ़ें : सावधानी बरतिए वरना मौत की नींद सुला देगा जिंदगी देने वाला आक्सीजन सिलेंडर - Health News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.