ETV Bharat / state

SMS अस्पताल में जांच करवाने आई महिला से रेडियोग्राफर ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार - Obscene act with Female patient - OBSCENE ACT WITH FEMALE PATIENT

सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला के साथ रेडियोग्राफर ने अश्लील हरकत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

सवाई मानसिंह अस्पताल
सवाई मानसिंह अस्पताल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 9:16 AM IST

जयपुर. SMS अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर अस्पताल ने एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में डेक्सा जांच के लिए आई एक महिला के साथ रेडियोग्राफर ने अश्लील हरकत की.

महिला के पति ने SMS थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जांच के दौरान आरोपी ने महिला के साथ गलत हरकत की. पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आई थी. रेडियोग्राफर उसे जांच कक्ष में ले गया और गलत हरकत करने लगा. इस घटना से महिला बेहद घबरा गई और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद महिला के पति ने तुरंत SMS थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ अस्पताल में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. पुलिस के सामने ही महिलाओं ने की शख्स की जमकर धुनाई, यह है कारण...

पुलिस ने गिरफ्तार किया : SMS थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने भी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें डॉ. एनएल डिशानिया, रेडियोलॉजी सीनियर प्रोफेसर डॉ. नईमा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. अरविंद पालावत, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश मीणा को शामिल किया गया है.

जयपुर. SMS अस्पताल में इलाज करवाने आई महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर अस्पताल ने एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में डेक्सा जांच के लिए आई एक महिला के साथ रेडियोग्राफर ने अश्लील हरकत की.

महिला के पति ने SMS थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जांच के दौरान आरोपी ने महिला के साथ गलत हरकत की. पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आई थी. रेडियोग्राफर उसे जांच कक्ष में ले गया और गलत हरकत करने लगा. इस घटना से महिला बेहद घबरा गई और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद महिला के पति ने तुरंत SMS थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ अस्पताल में जो कुछ हुआ, उससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. पुलिस के सामने ही महिलाओं ने की शख्स की जमकर धुनाई, यह है कारण...

पुलिस ने गिरफ्तार किया : SMS थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने भी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें डॉ. एनएल डिशानिया, रेडियोलॉजी सीनियर प्रोफेसर डॉ. नईमा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. अरविंद पालावत, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश मीणा को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.