ETV Bharat / state

'मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा', आखिर BJP सांसद राधामोहन सिंह ने ऐसा क्यों कहा - Radha Mohan Singh

Radha Mohan Singh : कहते हैं राजनीति में ना का मतलब भी हां होता है. अब देखिए ना, जिस प्रकार से बार-बार राधा मोहन सिंह टिकट को लेकर अपनी तरफ से सफाई दे रहे हैं उससे कयास लगाया जा रहा है कि उनके मन में कही टिकट ना मिलने की शंका तो नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 11:07 PM IST

बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह

मोतिहारी : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ठोक बजाकर प्रत्याशी का चयन करने में लगी है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी और तीसरी लिस्ट भी भाजपा जारी करेगी. इन सबके बीच स्थानीय भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या कोई कार्यकर्ता लड़े. परन्तु पूरी लड़ाई मैं स्वयं लड़ूंगा.

'मोतिहारी में हमेशा BJP की उम्मीदवारी होती है' : स्थानीय भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत साफ है. मोतिहारी से हमेशा भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ी है. इस बार भी भाजपा चुनाव लड़ेगी. प्रत्याशी कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन उस प्रत्याशी को जिताने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत मैं करुंगा.

''पार्टी की तरफ से मैं लड़ूं या कोई दूसरा कोई कार्यकर्ता लड़े. लेकिन मोतिहारी में चुनाव मैं स्वयं लडूंगा. मैं लड़ाई लड़ता भी हूं. विधायकों की भी लड़ाई लड़ता हूं. अगर एमपी में भी कोई आया तो मैं लड़ाई लड़ूंगा. यह पार्टी निर्णय करेगी कि चुनाव कौन लड़ेगा.''- राधा मोहन सिंह, बीजेपी सांसद

'किसका कटेगा पत्ता किसको मिलेगी टिकट?' : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें कई सीटिंग सांसदों का टिकट कट गया है. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी होगी. जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. जिसे देखते हुए राधामोहन सिंह ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जबाब में ये बातें कही.

ये भी पढ़ें :-

'वोट के लिए नहीं मोतिहारी के गौरव के लिए कर रहा काम', राधा मोहन सिंह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

'पैक्सों को बहुद्देश्यीय बनाने की दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार', सांसद राधा मोहन सिंह

बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह

मोतिहारी : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ठोक बजाकर प्रत्याशी का चयन करने में लगी है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी और तीसरी लिस्ट भी भाजपा जारी करेगी. इन सबके बीच स्थानीय भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या कोई कार्यकर्ता लड़े. परन्तु पूरी लड़ाई मैं स्वयं लड़ूंगा.

'मोतिहारी में हमेशा BJP की उम्मीदवारी होती है' : स्थानीय भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत साफ है. मोतिहारी से हमेशा भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ी है. इस बार भी भाजपा चुनाव लड़ेगी. प्रत्याशी कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन उस प्रत्याशी को जिताने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत मैं करुंगा.

''पार्टी की तरफ से मैं लड़ूं या कोई दूसरा कोई कार्यकर्ता लड़े. लेकिन मोतिहारी में चुनाव मैं स्वयं लडूंगा. मैं लड़ाई लड़ता भी हूं. विधायकों की भी लड़ाई लड़ता हूं. अगर एमपी में भी कोई आया तो मैं लड़ाई लड़ूंगा. यह पार्टी निर्णय करेगी कि चुनाव कौन लड़ेगा.''- राधा मोहन सिंह, बीजेपी सांसद

'किसका कटेगा पत्ता किसको मिलेगी टिकट?' : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें कई सीटिंग सांसदों का टिकट कट गया है. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी होगी. जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. जिसे देखते हुए राधामोहन सिंह ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जबाब में ये बातें कही.

ये भी पढ़ें :-

'वोट के लिए नहीं मोतिहारी के गौरव के लिए कर रहा काम', राधा मोहन सिंह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

'पैक्सों को बहुद्देश्यीय बनाने की दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार', सांसद राधा मोहन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.