पटना: आरजेडी और कांग्रेस विधायकों के दल बदलने को लेकर बिहार में सियासत तेज होती जा रही है.आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दल बदलनेवाले विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10-10 करोड़ के लिए आरजेडी विधायकों ने अपना इमान बेच दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि, हिम्मत है तो इस्तीफा देकर जाएं. साथ ही आरजेडी और कांग्रेस विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी पर करारा हमला बोला है.
पाला बदलने वाले RJD विधायकों पर भड़कीं राबड़ी : राबड़ी देवी ने कहा कि "बीजेपी विधायकों को खरीद रही है. सभी विधायक 10-10 करोड़ लेकर बीजेपी में जा रहा है". राबड़ी देवी ने कहा कि "इन विधायकों को अगर दूसरे दलों में जाना ही था तो इस्तीफा देकर जाना चाहिए था. पैसे का खेल जो बीजेपी कर रही है वो कहीं से ठीक नहीं है."
'बेशर्म लोगों ने अपना बेच दिया' : राबड़ी देवी ने आरजेडी छोड़कर जानेवाले विधायकों को बेशर्म बताया और कहा कि "जनता का भरोसा तोड़कर पैसा लेकर जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं वे बेशर्म हैं". उन्होंने ऐसे विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करनेवाले दलों को भी बेशर्म कहा. राबड़ी देवी ने कहा कि "बीजेपी वालों को भी शर्म करनी चाहिए कि किस तरह का खेल वह बिहार में कर रहे हैं जनता सब देख रही है"
बेटे तेजस्वी पर क्या बोली राबड़ी देवी ? : तेजस्वी यादव पर सही ढंग से पार्टी नहीं चलाने के विधायकों के आरोप पर राबड़ी बिफर पड़ीं. राबड़ी ने कहा कि "आरजेडी ठीक ढंग से चल रहा है. ऐसे ही पिछले चुनाव में हमलोग ज्यादा सीट जीते थे? पार्टी सही तरीके से नहीं चलाने की बात पूरी तरह गलत है."
अपराध नियंत्रण विधेयक पर राबड़ी का बयान : राबड़ी ने कहा कि "जब बीजेपी का सरकार आता है तो बैंक लुटवाने का काम करता है".अपराध के खिलाफ बिहार सरकार के नये बिल को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि "कानून त हमेशा बदलता रहता है लेकिन सरकार क्या कर लेती है, सिर्फ गरीबों को पकड़ा जाता है, अमीरों को छोड़ा जा रहा है."
आरजेडी के 4 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टीः 28 जनवरी को बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आरजेडी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. पहले 12 फरवरी को विश्वास मत के दौरान आरजेडी के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया था तो 27 फरवरी को भी आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने बीजेपी जॉइन कर ली थी. इसके अलावा कांग्रेस के 2 विधायक भी बीजेपी के साथ हो गये हैं. इसको लेकर राज्य की सियासत पूरे परवान पर है.
ये भी पढ़ेंः'बीजेपी गुंडा पार्टी है, पिस्टल त लहरइबे करेगा न' IGIMS में बवाल पर बोलीं राबड़ी देवी